एक कठोर अनुशासक ऐसा भी

हर अस्तित्व के गर्भ में एक कारण बीज स्वरुप होता है
जो कार्य के संयोग से समय पर प्रस्फुटित होता है

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में
अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की भाग दौड़ में

जब हम अपने रिश्तो के महत्व को भूलने लगे
और हम अपनी ही सोच व सुविधा के अनुसार जिंदगी जीने लगे

अपनी संस्कृति को भूल कर
आधुनिकता और फैशन के नाम पर

अपनी सभ्यता और मर्यादाओं का
उल्लंघन करने लगे
खाद्यों और अखाद्यों का
भेद करना ही भूल गए

तब एक ऐसा कठोर अनुशासक (कोरोना)
पूरे विश्व के गलियारे में अवतरित हुआ

जिसने ना गरीब देखा ना अमीर
ना जाति देखा ना धर्म
निष्पक्ष भाव से सभी को अपने कठोर दंड से

दंडित करता रहा
जिंदगी रोती रही
मृत्यु आलिंगन करती रही

और हम अनजाने ही कब
एक मर्यादित और संत सा जीवन
जीने के लिए विवश हो गए
हम स्वयं ही समझ ना सके

लेखिका –
श्री देवयानी (श्री देवयानी की अन्य रचनाओं को पढ़ने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें)-

न हम कुछ कर सके, न तुम कुछ कर सके

सिर्फ अपनी ख़ुशी की तलाश बर्बाद कर रही है अपने अंश की ख़ुशी

एक माँ – पुत्र के विछोह की असीम पीड़ायुक्त संवाद

वो अपने

अनजाना कर्ज

माँ

सर्वे से पता चली ऐसी सीधी वजह, जिसे मानते बहुत लोग हैं, पर स्वीकारते कम लोग हैं

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !