संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था ने अपने कार्यों के निस्तारण के लिए “स्वयं बनें गोपाल” समूह को “सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंसी” साइंटिफिक आर्गेनाइजेशन के तौर पर चुना

आप सभी आदरणीय पाठकों को प्रणाम,

जैसा कि हमने लगभग 3 वर्ष पूर्व प्रकाशित आर्टिकल में बताया था कि “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विश्व प्रसिद्ध उपक्रम “आई पी बी इ एस” (IPBES; The Intergovernmental Science-Policy Platform on Biodiversity and Ecosystem Services; https://www.ipbes.net) में भी, “स्वयं बनें गोपाल” समूह को एक “स्टेक होल्डर” (Stake Holder) के रूप में स्वीकृत किया गया है (जिसके बारें में अधिक जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- जिन विश्वव्यापी संस्थाओं ने कई देशों की सरकार को अपना “मेम्बर” चुना, उन्ही संस्थाओं ने अब हमें भी अपना “मेम्बर” व “स्टेक होल्डर” चुना) !

{यहाँ पर हम यह भी याद दिलाना चाहेंगे कि “आई पी बी इ एस” एक सरकारी संस्था है जो पृथ्वी के पारिस्थितिक तंत्र व जैव विविधता पर वैज्ञानिक नीतियाँ तय करती है और इसका हेड ऑफिस “जर्मनी” (Germany) देश में स्थित है ! वर्तमान में विश्व के लगभग सभी देशों की सरकार, इस संस्था से मेम्बर (member) के तौर पर जुड़ी हुई हैं, जिसे देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://ipbes.net/members-observers}

इसी संदर्भ में अब हम बताना चाहेंगे कि, “आई पी बी इ एस” ने अपने सभी वैश्विक कार्यों के उचित निस्तारण के लिए, अपने स्टेक होल्डर्स में से, ऐसी 113 आर्गेनाइजेशन्स को नामित किया है, जो सत्यापित रूप से राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय साइंटिफिक आर्गेनाइजेशन हैं, सेंटर्स ऑफ़ एक्सीलेंसी (सर्वोत्तम संस्थाएं) हैं और अपने कार्यों व विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध हैं ! इन्ही 113 आर्गेनाइजेशन्स में “स्वयं बनें गोपाल” समूह को भी चुना गया है, जिसे देखने के लिए “आई पी बी इ एस” की वेबसाइट पर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें (और ओपेन होने वाले पेज को स्क्रॉल डाउन करके, नीचे पेज नंबर- 4 पर क्लिक करें)- https://ipbes.net/organization/focal-points

इन 113 सेंटर्स ऑफ़ एक्सेलेंसी साइंटिफिक आर्गेनाइजेशन्स में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के अतिरिक्त जो अन्य विश्वप्रसिद्ध संस्थाएं शामिल हैं, उनमें से कुछ के नाम निम्नवत हैं-

• CITES Secretariat (https://cites.org/eng)

• IVL Swedish Environmental Research Institute (https://www.ivl.se/english/ivl.html)

• Leiden University (https://www.universiteitleiden.nl/en)

• Natural Resources Institute, University of Greenwich, UK (https://www.nri.org/)

• Norwegian Institute for Nature Research (NINA) (https://www.nina.no/english)

• Swiss Re (https://www.swissre.com/)

• Vrije Universiteit Amsterdam (https://vu.nl/en)

• Whale and Dolphin Conservation – WDC (https://uk.whales.org/)

• Zoological Society of London (https://www.zsl.org/)

• United Nations Secretariat, Division for Ocean Affairs and the Law of the Sea, Office of Legal Affairs (https://www.un.org/depts/los/doalos_activities/about_doalos.htm)

जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !

जानिये हावर्ड, ऑक्सफ़ोर्ड, “स्वयं बनें गोपाल” समूह आदि के सहयोग द्वारा निर्मित संयुक्त राष्ट्र संघ की “नेट जीरो एमिशन्स कमिटमेंट्स” रिपोर्ट के बारे में

संयुक्त राष्ट्र संघ के ह्यूमन राइट्स के हाई कमिश्नर व जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मीटिंग में भाग लिया हमारे स्वयं सेवक ने

पूरे विश्व से न्यूक्लियर वेपन्स की समाप्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली द्वारा बुलाई गयी हाई लेवल मीटिंग में भाग लिया हमारे स्वयं सेवक ने

संयुक्त राष्ट्र संघ व अन्य विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं के सहयोग द्वारा निर्मित विश्व यातायात सम्बन्धित रिपोर्ट में भारत के राष्ट्रीय केन्द्रीय प्रतिनिधि की भूमिका निभायी हमारे स्वयं सेवक ने

राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रेमियों का सतत प्रयास हुआ कामयाब, पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ के बहुभाषावाद प्रस्ताव में हिंदी का उल्लेख

संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था द्वारा दुनिया को “संयुक्त परिवार” का महत्व समझाने वाले कार्यक्रम में भी पार्टिसिपेट किया हमारे स्वयं सेवक ने

संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को के मीडिया ग्रुप का भी मेम्बर बना “स्वयं बनें गोपाल” समूह

संयुक्त राष्ट्र संघ के कई नए विश्वप्रसिद्ध उपक्रमों का पार्टनर व मेम्बर बना “स्वयं बनें गोपाल” समूह

आइये जुड़िये फ्रांस सरकार, संयुक्त राष्ट्र संघ व “स्वयं बनें गोपाल” समूह आदि द्वारा संचालित इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल से

संयुक्त राष्ट्र संघ के दूसरे उपक्रम ने भी “स्वयं बनें गोपाल” समूह को अपना पार्टनर बनाया

संयुक्त राष्ट्र संघ के उपक्रम ने अपना पार्टनर बनाया “स्वयं बनें गोपाल” समूह को

यूनेस्को, यू एन हैबिटेट, एशियन डेवलपमेंट बैंक, यू एन ग्लोबल कॉम्पैक्ट, सिविकस, वर्ल्ड बैंक, आई एम ऍफ़, यू एन वाटर, यू एन फाउंडेशन और “स्वयं बनें गोपाल”

जिन विश्वव्यापी संस्थाओं ने कई देशों की सरकार को अपना “मेम्बर” चुना, उन्ही संस्थाओं ने अब हमें भी अपना “मेम्बर” व “स्टेक होल्डर” चुना

“संयुक्त राष्ट्र संघ” (United Nations) के उपक्रम ने “स्वयं बनें गोपाल” समूह के उल्लेखनीय कार्यों को अपनी विश्वप्रसिद्ध वेबसाइट पर प्रकाशित किया

“संयुक्त राष्ट्र संघ” (United Nations) द्वारा “स्वयं बनें गोपाल” समूह के स्वयंसेवक को “वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे हीरो” चुना गया

“स्वयं बनें गोपाल” समूह के स्वयं सेवक सम्मिलित होंगे “संयुक्त राष्ट्र संघ” (United Nations) की मीटिंग्स व कांफेरेंसेस में

(भाग – 1) क्या आपको पता है कि, जैसे – जैसे आप अपनी प्राण ऊर्जा बढ़ाते जाएंगे, वैसे – वैसे एक्यूप्रेशर से आपकी और दूसरों की बिमारी में मिलने वाला लाभ भी आश्चर्यजनक रूप से बढ़ता जायेगा

लिवर, आंत, ह्रदय, किडनी, मूत्रांग, ब्रेन, फेफड़ा, पैंक्रियाज, थायराइड, आँख, बाल, दांत, मसूढ़े, गर्दन, कान, पीठ, गुदा, घुटना, कमर, हड्डियां, त्वचा आदि को स्वस्थ करने के बेहद आसान व प्रभावी उपाय

“स्वयं बनें गोपाल” समूह की ऐसी आश्चर्यजनक खोज, जो पहले ही दिन से किसी भी शारीरिक रोग या सामाजिक समस्या में लाभ पहुँचाना शुरू कर सकती है

क्या कुछ घंटे की “पूर्व जन्म चिकित्सा” से सभी कठिन रोगों व सामाजिक समस्याओं से हमेशा के लिए मुक्ति पायी जा सकती है

अखंड यौवन को बेहद आसानी व जल्दी से प्रदान करने में सक्षम हैं ये यौगिक क्रियाएं

इससे पहले कि पानी की घनघोर किल्लत से आपको घर – शहर छोड़ना पड़ जाए, तुरंत लागू करवाईये इन 3 उपायों को अपने घर, कॉलोनी/मोहल्ले, शहर में

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !