जिन विश्वव्यापी संस्थाओं से कई देशों की सरकार जुड़ी हुई हैं, उन्ही संस्थाओं ने अब हमें भी अपना “मेम्बर” व “स्टेक होल्डर” चुना

united nations agencies member countries representative global warming environment climate change sustainable development goals SDGs sdg UN conferences meetings greenhouse gases carbonआप सभी आदरणीय पाठकों को प्रणाम,

जैसा कि विदित है कि आपके परिवार “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान का “आर्गेनाइजेशनल प्रोफाइल” (Organizational Profile) संयुक्त राष्ट्र संघ के “आर्थिक एवं सामाजिक अफेयर्स के सिविल सोसाइटी सिस्टम” {United Nations Department of Economic and Social Affairs (ESA) Civil Society System} में पहले ही आधिकारिक रूप से स्वीकृत हो चुका है !

किन्तु अब “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विश्व प्रसिद्ध उपक्रम “आई पी बी इ एस” (IPBES; The Intergovernmental Science-Policy Platform on Biodiversity and Ecosystem Services; https://www.ipbes.net) में भी, आपके परिवार को एक “स्टेक होल्डर” (Stake Holder) के रूप में स्वीकृत किया गया है, जिसके बारे में जानने के लिए कृपया “आई पी बी इ एस” की वेबसाइट पर स्टेक होल्डर्स के नेटवर्क को देखें अथवा इस लिंक पर क्लिक करें- https://ipbes.net/users/parimal-parashar !

united nations agencies member countries representative global warming environment climate change sustainable development goals SDGs sdg UN conferences meetings greenhouse gases carbon हम बताना चाहेंगे कि “आई पी बी इ एस” एक सरकारी संस्था है जो पृथ्वी के पारिस्थितिक तंत्र व जैव विविधता पर वैज्ञानिक नीतियाँ तय करती है और इसका हेड ऑफिस “जर्मनी” (Germany) देश में स्थित है !

वर्तमान में विश्व के 132 देशों की सरकार, इस संस्था की मेम्बर (member) हैं और हमारा देश “भारतवर्ष” भी इस संस्था का मेम्बर है (इन मेम्बर देशों के विवरण देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://ipbes.net/members-observers ) !

वर्तमान में “आई पी बी इ एस” संस्था के कार्यों के क्रियान्वन में “संयुक्त राष्ट्र संघ” की चार निम्नलिखित संस्थाओं की मुख्य भूमिका है-

(1) यूनेस्को (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization; https://en.unesco.org)
(2) यू एन डी पी (United Nations Development Programme; https://www.undp.org)
(3) फ़ूड एंड एग्रीकल्चरल आर्गेनाइजेशन (Food And Agriculture Organization; www.fao.org)
(4) यू एन एनवायरनमेंट (UN Environment; https://www.unenvironment.org)

“आई. पी. बी. इ. एस.” के अतिरिक्त “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रधान स्वयं सेवक (अध्यक्ष) श्री परिमल पराशर जी को “ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन पार्टनरशिप” (Global Climate Action Partnership (GCAP); https://globalclimateactionpartnership.org/) में भी “मेम्बर” (Member; सदस्य) चुना गया हैं !

“ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन पार्टनरशिप” (जिसका पूर्व नाम “एल. ई. डी. एस. जी, पी.” था) का निर्माण, पर्यावरण के साथ – साथ सामाजिक व आर्थिक विकास के विश्वस्तरीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किया गया है ! विश्व के कई देशों की सरकार व विश्व व्यापी संस्थाएं भी इस “ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन पार्टनरशिप” से जुड़ी हुईं हैं, जिनके बारे में अधिक जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://globalclimateactionpartnership.org/steering-committee/ !

yoga asana pranayam yogasana 2016 में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तक “योग शिक्षा” के प्रकाशन में, भारत के जिन प्रसिद्ध योग संस्थानों/प्रयासों (जिनमें- श्री श्री रवि शंकर का आर्ट ऑफ़ लिविंग, श्री बी.के. एस. अयंगर का इलस्ट्रेटेड लाइट ऑन योगा, श्री जग्गी वासुदेव का ईशा योग आदि सम्मिलित हैं) द्वारा योग सामग्री प्राप्त की गयी है उनमें “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान का भी नाम है ! और “स्वयं बनें गोपाल” समूह ने इस सहयोग के लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया है (इस पुस्तक का PDF वर्जन पढ़ने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- Yoga Book Published by Himachal Pradesh State Government has content of “Svyam Bane Gopal” Group’s Website) !

अंत में हम सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे कि हम तुच्छ व अति साधारण स्वयं सेवकों के कार्य आप सभी आदरणीय पाठकों के साथ – साथ उपर वर्णित संस्थाओं को भी पसंद आ रहें हैं, बस यही है हमारा सच्चा पारितोषिक जो हमारी अंतर्चेतना को हमेशा हर विषम परिस्थितयों का सामना करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की शक्ति देता है !

जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !

“स्वयं बनें गोपाल” समूह, “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विभिन्न विश्वस्तरीय उपक्रमों से पार्टनर, मेंबर व स्टेकहोल्डर आदि के तौर पर भी जुड़ चुका है जिनके बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- वसुधैव कुटुंबकम्

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !