संयुक्त राष्ट्र संघ के उपक्रम ने अपना पार्टनर बनाया “स्वयं बनें गोपाल” समूह को
(कृपया ध्यान दें- दिसम्बर 2019 से “यू. एन. ऍफ़. सी. सी. सी. नैरोबी वर्क प्रोग्राम” से एक पार्टनर के तौर पर जुड़ने वाला “स्वयं बनें गोपाल” समूह, वर्ष 2021 फरवरी माह से “यू. एन. ऍफ़. सी. सी. सी. नैरोबी वर्क प्रोग्राम” के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सीमित करते हुए, अब पार्टनरशिप की जगह एक स्वतंत्र संस्थान की तरह जुड़ गया है ! नीचे वर्णित लेख दिसम्बर 2019 में प्रकाशित हुआ था)
आप सभी आदरणीय पाठकों को प्रणाम,
“संयुक्त राष्ट्र संघ” के उपक्रम “यू एन ऍफ़ सी सी सी नैरोबी वर्क प्रोग्राम” (UNFCCC NAIROBI WORK PROGRAMME) ने “स्वयं बनें गोपाल” समूह को अपना पार्टनर (Partner) नियुक्त किया है ! “यू एन ऍफ़ सी सी सी नैरोबी वर्क प्रोग्राम” की वेबसाइट पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह का विवरण देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://www4.unfccc.int/sites/NWPStaging/pages/item.aspx?ListItemId=28813&ListUrl=/sites/NWPStaging/Lists/MainDB
“संयुक्त राष्ट्र संघ” के इस उपक्रम का नामकरण वर्ष 2006 में नैरोबी (जो कि “कीनिया” देश की राजधानी है) में हुआ था इसलिए संभवतः इसका नाम “यू एन ऍफ़ सी सी सी नैरोबी वर्क प्रोग्राम” है पर इस उपक्रम का कार्यक्षेत्र पूरा विश्व है ! इस उपक्रम का हेडऑफिस जर्मनी देश में है ! इस उपक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://unfccc.int/topics/adaptation-and-resilience/workstreams/nairobi-work-programme-on-impacts-vulnerability-and-adaptation-to-climate-change#eq-4
“यू एन ऍफ़ सी सी सी नैरोबी वर्क प्रोग्राम” मूलतः विश्व के जलवायु परिवर्तन सम्बन्धित मुद्दों पर कार्यवाही करता है ! लगभग 15 वर्ष पुराने “यू एन ऍफ़ सी सी सी नैरोबी वर्क प्रोग्राम” ने पूरे विश्व से 396 चुनिन्दा संस्थाओं को अपना पार्टनर नियुक्त किया है ! विश्व की कई सर्वोच्च स्तर की आर्गेनाइजेशन्स के अतिरिक्त, खुद संयुक्त राष्ट्र संघ की कई अन्य संस्थाएं भी “यू एन ऍफ़ सी सी सी नैरोबी वर्क प्रोग्राम” से पार्टनर के तौर पर जुड़ी हुई हैं !
आईये जानतें हैं “स्वयं बनें गोपाल” समूह के अतिरिक्त अन्य कुछ “यू एन ऍफ़ सी सी सी नैरोबी वर्क प्रोग्राम” के पार्टनर्स का नाम-
• इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (INTERNATIONAL ATOMIC ENERGY AGENCY; https://www.iaea.org/)
• यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर आउटर स्पेस अफेयर्स (UNITED NATIONS OFFICE FOR OUTERSPACE AFFAIRS; http://www.oosa.unvienna.org/)
• वर्ल्ड बैंक (WORLD BANK; http://www.worldbank.org/)
• माइक्रोसॉफ्ट (MICROSOFT; http://www.microsoft.com)
• ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी (OXFORD UNIVERSITY; http://www.ouce.ox.ac.uk/)
• स्वीडिश डिफेन्स रिसर्च एजेंसी (SWEDISH DEFENCE RESEARCH AGENCY; http://www.foi.se/FOI/)
• बी बी सी मीडिया एक्शन (BBC MEDIA ACTION; http://www.bbc.co.uk/mediaaction)
• एशियन डेवलपमेंट बैंक (ASIAN DEVELOPMENT BANK; http://www.adb.org/)
• यूरोपियन कमीशन जॉइंट रिसर्च सेण्टर (EUROPEAN COMMISSION JOINT RESEARCH CENTRE; https://ec.europa.eu/jrc/en)
• नेस्ले (NESTLÉ; http://nestle.com)
• वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन (WORLD TRADE ORGANIZATION; https://www.wto.org)
• इंटर अमेरिकन डेवलपमेंट बैंक (INTER-AMERICAN DEVELOPMENT BANK; http://www.iadb.org/en/)
• यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल स्ट्रेटेजी फॉर डिजास्टर रिडक्शन (UNITED NATIONS INTERNATIONAL STRATEGY FOR DISASTER REDUCTION; http://www.unisdr.org/)
• यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी (UNITED NATIONS HIGH COMMISSIONER FOR REFUGEES; http://www.unhcr.org)
• यूनिसेफ (UNITED NATIONS CHILDREN’S FUND; http://www.unicef.org/)
• यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म आर्गेनाइजेशन (UNITED NATIONS WORLD TOURISM ORGANIZATION; https://www.unwto.org/)
• जर्मन कमिटी फॉर डिजास्टर रिडक्शन (GERMAN COMMITTEE FOR DISASTER REDUCTION; http://www.dkkv.org/)
• अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक (AFRICAN DEVELOPMENT BANK; http://www.afdb.org)
• कॉमनवेल्थ सेक्रेटेरिएट (COMMONWEALTH SECRETARIAT; http://www.thecommonwealth.org/)
• यूनाइटेड नेशंस डेवेलपमेंट प्रोग्राम (UNITED NATIONS DEVELOPMENT PROGRAMME; http://www.undp.org/)
• यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम (UNITED NATIONS ENVIRONMENT PROGRAMME; http://www.unep.org/)
• यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन सेटलमेंट प्रोग्राम (UNITED NATIONS HUMAN SETTLEMENTS PROGRAMME; http://www.unhabitat.org/)
• यूनाइटेड नेशंस इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (UNITED NATIONS INSTITUTE FOR TRAINING AND RESEARCH; http://www.unitar.org/)
• यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सेण्टर (UNESCO – WORLD HERITAGE CENTRE; http://whc.unesco.org/)
• यू एन इ सी इ (UNECE; http://www.unece.org/)
• फ़ूड एंड एग्रीकल्चरल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ द यूनाइटेड नेशंस (FOOD AND AGRICULTURAL ORGANIZATION OF THE UNITED NATIONS; http://www.fao.org/)
उपर्युक्त वर्णित संस्था के अतिरिक्त “स्वयं बनें गोपाल” समूह को विश्वप्रसिद्ध संस्था “वालंटियर ग्रुप्स अलायन्स” (Volunteer Groups Alliance) ने भी अपना मेम्बर (Member; सदस्य) चुन लिया है ! “वालंटियर ग्रुप्स अलायन्स” की वेबसाइट पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह का विवरण देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें (और ओपेन होने वाले पेज में “Members” कैटेगरी पर क्लिक करें)- https://forum-ids.org/about/vga/
“वालंटियर ग्रुप्स अलायन्स” के फोरम की स्थापना आज से 55 वर्ष पूर्व सन 1964 में हुई थी और उस समय इसका नेतृत्व “कौंसिल ऑफ़ यूरोप” (Council of Europe; यूरोपीय परिषद; https://www.coe.int/en/web/portal/home) करती थी (यूरोपीय परिषद एक सरकारी संस्था है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे यूरोप में कानून व अन्य मानवीय मूल्यों की व्यवस्था सदा बनी रहे ! यूरोप के 47 देशों की सरकार इस “कौंसिल ऑफ़ यूरोप” से सदस्य के तौर पर जुड़ी हुई हैं) !
वर्तमान में “वालंटियर ग्रुप्स अलायन्स” संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था “यूनाइटेड नेशन्स वालंटियर्स” (United Nations Volunteers) द्वारा समर्थित है !
“वालंटियर ग्रुप्स अलायन्स” ने वर्तमान में 64 स्वयं सेवी संस्थाओं को अपना “मेम्बर” बनाया हुआ है जिनमें से कुछ अन्य मेम्बर्स (Members) का परिचय इस प्रकार हैं-
• “यूनाइटेड नेशन्स वालंटियर्स” [(United Nations Volunteers; https://www.unv.org/) संयुक्त राष्ट्र संघ की यह संस्था “वालंटियर ग्रुप्स अलायन्स” की खुद एक मेम्बर भी है]
• पीस कॉर्प्स [(Peace Corps; https://www.peacecorps.gov/) यह अमेरिकन सरकार (USA Government) की एक सामाजिक सुख शान्ति उत्प्रेरित करने वाली संस्था है जिसका डायरेक्टर, अमेरिकन प्रेसिडेंट द्वारा चुना जाता है]
• इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस एंड रेड क्रेसेंट सोसाइटीज [(International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies; https://media.ifrc.org/ifrc) जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) आधारित इस संस्था को विश्व का सबसे बड़ा मानवीय नेटवर्क माना जाता है जो 7 मानवीय मूल्यों पर टिका है]
• ब्रिटिश कोलंबिया कौंसिल फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन [(British Columbia Council for International Cooperation; https://www.bccic.ca/) यह कनाडा आधारित एक विश्वप्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था है]
• वालंटियरिंग विक्टोरिया [(Volunteering Victoria; https://www.volunteeringvictoria.org.au/) यह मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) आधारित एक बेहद प्रसिद्ध परोपकारी संगठन है जिससे कई हजार स्वयं सेवक जुड़े हुए हैं]
“स्वयं बनें गोपाल” समूह के कार्यों को केवल ऊपर वर्णित संस्थाओं या पूर्व के लेखों में वर्णित संस्थाओं ने ही नहीं, बल्कि कई अन्य संस्थाओं ने भी सराहा है; आईये जानतें हैं उनके संक्षिप्त विवरण-
संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था “फ़ूड एंड एग्रीकल्चरल आर्गेनाइजेशन” ने “वर्ल्ड स्वायेल डे” (World Soil Day; विश्व मृदा दिवस) 5 दिसम्बर 2019 को “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रोजेक्ट “सेव आवर प्लेनेट” (Save Our Planet) को अपनी विश्वप्रसिद्ध वेबसाइट पर प्रकाशित किया है जिसे देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें (और ओपेन होने वाले पेज में प्रदर्शित वर्ल्ड मैप में इण्डिया में लखनऊ लोकेशन पर क्लिक करें)- http://www.fao.org/world-soil-day/worldwide-events/en/
संयुक्त राष्ट्र संघ की इस संस्था ने “वर्ल्ड स्वायेल डे” पर इस वर्ष अपनी वेबसाइट पर लगभग 100 देशों के 464 प्रोजेक्ट्स/इवेंट्स को ही प्रकाशित किया है जिनसे सम्बन्धित सोशल मीडिया पोस्ट्स को अब तक संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़ों के अनुसार 40,00,00,000 (40 करोड़) से भी अधिक पाठक देख चुकें है !
“स्वयं बनें गोपाल” समूह के फाइलेंथ्रोपिक मूवमेंट “व्हू वी आर” (Who We Are) को संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था “यू एन वाटर” (U N WATER) ने “वर्ल्ड टॉयलेट डे” (World Toilet Day; विश्व शौचालय दिवस) 19 Nov पर अपनी विश्वप्रसिद्ध वेबसाइट पर प्रकाशित किया है जिसे देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://archive.worldtoiletday.info/event/who-we-are/
समाज के विभिन्न आयामों के लिए बहुउपयोगी हमारे अभियान “व्हू वी आर” (Who We Are) को संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अन्य संस्था “यू एन वीमेन” (U N WOMEN) के उपक्रम “एमपावर वीमेन” (Empower Women) ने भी अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है ! “एमपावर वीमेन” महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है और पूरे विश्व में (खासकर महिलाओं में) बेहद प्रसिद्ध है !
“एमपावर वीमेन” ने पिछले 7 वर्षों में मात्र जिन 568 गतिवधियों/इवेंट्स का प्रकाशन अपनी वेबसाइट पर स्वीकृत किया है उसमें से एक आपकी अपनी संस्था “स्वयं बनें गोपाल” समूह की भी है, जिसे देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.empowerwomen.org/en/community/events-opportunities/2019/07/who-we-are
हमारे इस अभियान को एक अन्य विश्वविख्यात महिला सशक्तिकरण संस्था “सेण्टर फॉर विमेंस ग्लोबल लीडरशिप” (Center for Women’s Global Leadership) ने भी अपने द्वारा चलाए अभियान “ग्लोबल 16 डेज कैंपेन” (GLOBAL 16 DAYS CAMPAIGN) की वेबसाइट पर प्रकाशित किया है !
“सेण्टर फॉर विमेंस ग्लोबल लीडरशिप” द्वारा यह अभियान 16 दिनों के लिए हर वर्ष 25 नवम्बर (जो कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस है) से 10 दिसम्बर (अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस) तक पूरे विश्व में चलाया जाता है ! “सेण्टर फॉर विमेंस ग्लोबल लीडरशिप” का मुख्यालय “न्यू जर्सी” अमेरिका में है ! “ग्लोबल 16 डेज कैंपेन” की वेबसाइट पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह के इस अभियान को देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://16dayscampaign.org/event/who-we-are/
अमेरिका के वाशिंगटन डी सी स्थित “जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी” (George Washington University; https://www.gwu.edu/) के उपक्रम “ग्लोबल विमेंस इंस्टिट्यूट (Global Women’s Institute) ने 27 नवम्बर 2019 को “स्वयं बनें गोपाल” समूह को इमेल करके हमारे कार्यों की सराहना व प्रशंसा की तथा अपने रिसर्च वर्क में हमारे साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जताई है !
“स्वयं बनें गोपाल” समूह के स्वास्थ्य सम्बन्धित अभियान को “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे” (Universal Health Coverage Day) 12 दिसम्बर पर भी प्रकाशित किया गया है ! “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे” संयुक्त राष्ट्र संघ के ऐतिहासिक व सामूहिक स्वास्थ्य अभियान का परम प्रसिद्ध उत्सव है जिससे पूरे विश्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले लगभग सभी एक्सपर्ट्स व प्रोफेशनल्स भलीभांति परिचित है ! “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे” की वेबसाइट पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह का विवरण देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://universalhealthcoverageday.org/blog/2019/12/12/svyam-bane-gopal/
“स्वयं बनें गोपाल” समूह के स्वास्थ्य सम्बन्धित अभियान को विश्वप्रसिद्ध संस्था “इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन” (The International Diabetes Federation) ने भी “वर्ल्ड डायबिटीज डे” (World Diabetes Day, विश्व मधुमेह दिवस) 14 नवम्बर 2019 पर अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है !
“इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन” लगभग 70 वर्ष पुरानी संस्था है जिससे 170 देशों की 230 संस्थाएं जुड़ी हुईं हैं ! इसकी वेबसाइट पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह का विवरण देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें (और ओपेन होने वाले पेज में प्रदर्शित वर्ल्ड मैप में इण्डिया में लखनऊ लोकेशन पर क्लिक करें)- https://www.idf.org/wdd-events/
हॉलीवुड के विश्वप्रसिद्ध हीरो लियोनार्डो डीकैप्रियो (Leonardo DiCaprio; जो कि टाईटेनिक मूवी के मुख्य अभिनेता थे) की पर्यावरणीय संस्था “अर्थ अलायन्स” (Earth Alliance) ने भी “स्वयं बनें गोपाल” समूह को ईमेल भेजकर “स्वयं बनें गोपाल” समूह के कार्यो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है और अपना आभार भी प्रकट किया है !
“अर्थ अलायन्स” संस्था की वेबसाइट का लिंक, लियोनार्डो डीकैप्रियो के फेसबुक पेज पर दिया गया है जिसे देखने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें- https://www.facebook.com/LeonardoDiCaprio/?ref=br_rs
“अर्थ अलायन्स” ने अपने ईमेल में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के बारे में लिखा है कि- “We are grateful for your passion, and encourage you to continue to support our shared goal of a more sustainable planet” अर्थात- हम आपके जोश के लिए आपके आभारी हैं, तथा चिरस्थायी धरती से सम्बन्धित हमारे और आपके एक जैसे उद्देश्य की लगातार सहायता करने के लिए हम आपकी सराहना भी करते हैं !
अभी हाल में ही लियोनार्डो डीकैप्रियो ने भारत के विश्वप्रसिद्ध संत श्री जग्गी वासुदेव जी (संस्थापक ईशा फाउंडेशन) के पर्यावरणीय अभियान “कावेरी कॉलिंग” का भी सपोर्ट किया था (श्री जग्गी वासुदेव जी “संयुक्त राष्ट्र संघ” के समाज निर्माण के कार्यों में भी काफी सक्रीय रहतें है) !
लियोनार्डो डीकैप्रियो पिछले कई वर्षों से पर्यावरण को बचाने के अपने विश्वस्तरीय अभियान में लगे हुए हैं और उनके इस अभियान से सम्बन्धित कई कार्यक्रमों को नेशनल टेलीविज़न चैनल्स व यू ट्यूब पर भी देखा जा सकता है (इनमें से कुछ वीडियोज के लिंक्स इस प्रकार हैं- https://www.youtube.com/watch?v=akdL5HB5LAA
https://www.youtube.com/watch?v=6FzsYiiIa4c&t=179s
https://www.youtube.com/watch?v=vTyLSr_VCcg
अमेरिकन सरकार (USA Government) की संस्था “यू एस ऐड” (USAID; https://www.usaid.gov/) द्वारा 26 नवम्बर 2019 को “स्वयं बनें गोपाल” समूह को भेजी गयी इमेल में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के कार्यों की सराहना की गयी है ! इमेल “ब्यूरो ऑफ़ फ़ूड सिक्योरिटी” (Bureau for Food Security) द्वारा भेजी “स्वयं बनें गोपाल” समूह को कहा गया है कि- “Thank you also for your efforts to make the world a better place” अर्थात- विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने वाले आपके कार्यों के लिए आपको धन्यवाद है” !
तो ये रहा परम आदरणीय गोमाता, ऋषि सत्ता और आप सभी पाठकों के “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रति अपार प्रेम व आशीर्वाद का परिणाम ! अतः बारम्बार यही विनम्र निवेदन है आप सभी आदरणीय पाठकों से कि “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रति आपके प्रेम व आशीर्वाद को कभी भी कम नही होने दीजियेगा !
जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !
संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को के मीडिया ग्रुप का भी मेम्बर बना “स्वयं बनें गोपाल” समूह
संयुक्त राष्ट्र संघ के कई नए विश्वप्रसिद्ध उपक्रमों का पार्टनर व मेम्बर बना “स्वयं बनें गोपाल” समूह
संयुक्त राष्ट्र संघ के दूसरे उपक्रम ने भी “स्वयं बनें गोपाल” समूह को अपना पार्टनर बनाया
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !