संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को के मीडिया ग्रुप का भी मेम्बर बना “स्वयं बनें गोपाल” समूह

प्रतिकात्मक चित्र

आप सभी आदरणीय पाठको को प्रणाम,

संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) की संस्था “यूनेस्को” के “मीडिया एंड इनफार्मेशन लिट्रेसी अलायन्स” (UNESCO Media and Information Literacy Alliance) ने भी “स्वयं बनें गोपाल” समूह को अपना मेम्बर (Member) नियुक्त कर लिया है जिसे देखने के लिए, यूनेस्को की वेबसाइट पर दिए गए इस लिंक पर कृपया क्लिक करें- https://en.unesco.org/themes/media-and-information-literacy/gapmil/members

जैसा कि हमने पूर्व के आर्टिकल में भी बताया है कि, यूनेस्को, “संयुक्त राष्ट्र संघ” की वह संस्था है जो पूरे विश्व में विज्ञान, शिक्षा व संस्कृति के विभिन्न पहलुओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए सतत प्रयास करती रहती है ! भारत का आगरा स्थित ताजमहल, मिश्र देश (Egypt) के पिरामिड, अमेरिका की स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी, फ्रांस का एफ्फिल टावर व ब्रिटेन का टावर ऑफ़ लंदन आदि को वैश्विक धरोहर (World Heritage) यूनेस्को ने घोषित ही किया है !

“यूनेस्को” के “मीडिया एंड इनफार्मेशन लिट्रेसी अलायन्स” से स्वयं बनें गोपाल” समूह के अतिरिक्त, विश्व की लगभग 800 अन्य संस्थाएं भी मेम्बर (Member) के तौर पर जुड़ी हुई हैं जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं-

• यूरोपियन कमीशन; डायरेक्टरेट जनरल फॉर एजुकेशन एंड कल्चर (European Commission – DG for Education and Culture; https://ec.europa.eu/info/departments/education-youth-sport-and-culture_en)

• आयरिश फिल्म इंस्टिट्यूट (Irish Film Institute; https://ifi.ie/ )

• ब्रैडफोर्ड सिटी ऑफ़ फिल्म (Bradford City of Film; https://www.bradford-city-of-film.com/ )

• मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (Michigan State University; https://msu.edu/)

• लन्दन कॉलेज ऑफ़ कम्युनिकेशन (London College of Communication; https://www.arts.ac.uk/colleges/london-college-of-communication )

• लेकहेड यूनिवर्सिटी (Lakehead University; https://www.lakeheadu.ca/ )

• यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेलसिंकी (University of Helsinki; https://www.helsinki.fi/en)

• यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रेमेन (University of Bremen; https://www.uni-bremen.de/)

• आई. आई. टी. दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi; https://home.iitd.ac.in/)

• यूनिवर्सिटी ऑफ़ एम्स्टर्डम (University of Amsterdam; https://www.uva.nl/en?cb) आदि !

हम आपको ये भी बताना चाहेंगे कि “स्वयं बनें गोपाल” समूह के उच्च गुणवत्ता युक्त शैक्षिक जानकारियों की प्रसिद्धि से प्रभावित होकर संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्वस्तरीय शैक्षिक उपक्रम “एस. डी. जी. एकेडमी” (SDG Academy; https://sdgacademy.org/) ने ट्विटर (Twitter) पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह को फॉलो (Follow) भी किया है (जिसे आप “स्वयं बनें गोपाल” समूह के ट्विटर अकाउंट के फालोअर्स की लिस्ट में देख सकते हैं) !

“एस. डी. जी. एकेडमी” ने “स्वयं बनें गोपाल” समूह के अतिरिक्त उन सभी संस्थाओं व व्यक्तित्वों को फॉलो कर रखा है जिनका जन उपयोगी शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान है !

तो जैसा कि हमने पूर्व के सभी लेखों में बारम्बार दोहराया है कि “स्वयं बनें गोपाल” के सेवा कार्यों की वैश्विक पटल पर अद्भुत तेजी से बढ़ती लोकप्रियता कुछ और नहीं बल्कि, परम आदरणीय गोमाता का “स्वयं बनें गोपाल” समूह के प्रति दुर्लभ आशीर्वाद व स्नेह का ही परिणाम मात्र है ! क्योकि ये शाश्वत सत्य है कि जिसके मन में भी अनंत ममतामयी गोमाता के लिए निःस्वार्थ भाव (अर्थात सिर्फ दूध, मूत्र या गोबर प्राप्त करने के स्वार्थवश नही) से श्रद्धाभक्ति होगी, उसके बिना मांगे ही अर्थात अपने आप सभी ऋषि गणों, देव गणों के साथ – साथ ईश्वर की भी दुर्लभ कृपा, उचित कार्यों के लिए, उचित समय पर उसे निश्चित मिलती ही रहेगी !

इसलिए आप भी अपने जीवन को सभी तरह के दुर्भाग्यो से मुक्त करने के लिए, स्वयं बनें गोमाता के भक्त अर्थात गोपाल और अपने परिवार को भी बनायें गोपाल !

जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !

“स्वयं बनें गोपाल” समूह, “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विभिन्न विश्वस्तरीय उपक्रमों से पार्टनर, मेंबर व स्टेकहोल्डर आदि के तौर पर भी जुड़ चुका है जिनके बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- वसुधैव कुटुंबकम्

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !