जानिये यूनेस्को नेशनल कमीशन, वर्ल्ड फ़ूड फोरम, वर्ल्ड बिजनेस कौंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, “स्वयं बनें गोपाल” समूह आदि के एक्सपर्ट्स द्वारा निर्मित संयुक्त राष्ट्र संघ की फ़ूड सिस्टम समिट की रिपोर्ट के बारे में

आप सभी आदरणीय पाठकों को प्रणाम,

संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था “यू. एन. फ़ूड सिस्टम कोआर्डिनेशन हब” (UN Food Systems Coordination Hub; https://www.unfoodsystemshub.org/en) ने खाद्य व्यवस्था में कायाकल्प (सम्पूर्ण सुधार) लाने के लिए, विश्व के अपने जिन लगभग 125 स्टेकहोल्डर (Stakeholder) संस्थाओं से जुड़े हुए एक्सपर्ट्स की मदद से, जो रिपोर्ट तैयार की है, उन सब के बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- UN Food Systems Summit +2 Stocktaking Moment; Stakeholders’ Contribution Document

इस रिपोर्ट को तैयार करने में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के स्वयं सेवक श्री डॉक्टर किसलय उपाध्याय (Doctor Kislaya Upadhyay) के साथ साथ जिन अन्य 125 स्टेकहोल्डर संस्थाओं के एक्सपर्ट्स ने सहायता की है उन सभी संस्थाओं के नाम देखने के लिए कृपया ऊपर दिए गए रिपोर्ट के लिंक को ही क्लिक करें या उनमें से कुछ संस्थाओं के नाम आप निम्नलिखित लिस्ट में भी देख सकते हैं-

• यूनेस्को नेशनल कमीशन (National Commission for UNESCO; National Commission for UNESCO)

• वर्ल्ड फ़ूड फोरम (World Food Forum, Italy; https://worldfoodforum.eu/)

• डब्ल्यू. डब्ल्यू. ऍफ़. (WWF; https://www.worldwildlife.org/)

• सेइवा लिमिटेड (SEIWA LTD; https://www.seiwa.co.jp/en/company/outline.html)

• यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेब्रेसन (University of Debrecen; https://www.edu.unideb.hu/)

• एस. डी. एस. एन. स्विट्ज़रलैंड (SDSN Switzerland; https://sdsn.ch/en/members-and-partners/)

• इंटरनेशनल फ़र्टिलाइज़र एसोसिएशन (International Fertilizer Association; https://www.fertilizer.org/about-ifa/structure-governance/our-board/)

• ग्लोबल अलायन्स फॉर इम्प्रूव्ड न्यूट्रिशन (Global Alliance for Improved Nutrition; https://www.gainhealth.org/)

• राबो बैंक (Rabo Bank; https://www.rabobank.com/en/home/index.html)

• यूनिवर्सिटी ऑफ़ एरिज़ोना (University of Arizona, Saudi Arabia; https://saudiarabia.asu.edu/)

• मेइजी होल्डिंग्स को. लिमिटेड (Meiji Holdings Co. Ltd; https://www.meiji.com/global/about-meiji/at-a-glance.html)

• वर्ल्ड बिजनेस कौंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (World Business Council for Sustainable Development; “ https://www.wbcsd.org/)

आपको बताना चाहेंगे कि डॉ किसलय उपाध्याय जी “स्वयं बनें गोपाल” समूह के मुख्य सरंक्षक (Chief Patron) के साथ साथ “स्वदेश व्यापार मंडल” के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (Founder & President) भी हैं (“स्वदेश व्यापार मंडल के बारे में विस्तार से जानने के लिए कृपया उनकी वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करें- https://swadeshvyaparmandal.com/) ! वास्तव में डॉक्टर किसलय एक मूर्धन्य अर्थशास्त्री हैं जिनका फ़ूड एंड एम्प्लॉयमेंट सेक्टर के विकास में जबरदस्त एक्सपर्टीज (विशेषज्ञता) है !

आईये संक्षेप में आपका परिचय करवाते हैं, अद्भुत खूबियों के धनी व प्रचंड समर्पित स्वयं सेवक डॉक्टर किसलय उपाध्याय से- डॉ. किसलय जी ने अपने 10 साल की एकोनॉमिक्स प्रोफेसरशिप को छोड़कर “स्वदेश व्यापार मंडल” की स्थापना इसलिए की ताकि वे सही अर्थ नीतियों को सिर्फ क्लास में पढ़ाने की जगह, वाकई में जमीनी स्तर पर भी लागू कर सकें ! और इसके लिए इन्होने काफी रिसर्च करके “स्वदेश एकोनॉमिक मॉडल” विकसित किया और अपनी मेहनत की कमाई का अधिकांश हिस्सा सिर्फ गरीबों के भोजन व रोजगार व्यवस्था करने में खर्च कर दिया (“स्वदेश एकोनॉमिक मॉडल” के बारे में हिंदी में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- “Swadesh Economic Model” और उनके द्वारा भुखमरी मिटाने के लिए चलाये गए अभियान “मिशन डिफीट द हंगर” के बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- Mission: Defeat The Hunger) !

वैसे तो हमेशा से डॉ किसलय अपनी सेवाएं, गरीबों को बिना किसी पब्लिसिटी या लाइमलाइट के, चुपचाप, गुप्त सेवा भाव से देते रहे हैं लेकिन कुछ स्वयं सेवकों द्वारा विशेष अनुरोध करने पर उन्होंने अपनी कुछ वीडियोज़ रिकॉर्ड करने की अनुमति दी थी, जिनमे से एक को देखने के लिए कृपया उनके यू ट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.youtube.com/shorts/E4F8jeC075g

डॉक्टर किसलय उपाध्याय की कम्युनिकेशन एंड मोटिवेशनल स्किल (वाक एवं उत्साहवर्धन क्षमता) और ज्ञान का स्तर वाकई में आश्चर्यजनक है जिसकी वजह से जिस भी सभा में इनको वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया जाता है, उन सभी सभाओं में जनता इन्हे गंभीरतापूर्वक ध्यान से सुनती है ! किसलय जी के सच्चे समर्पण भाव से अभिभूत होकर आज ना केवल कई प्रदेशों के छोटे – बड़े व्यापारी गण, बल्कि कई अन्य क्षेत्रीय संगठनों के पदाधिकारी गण भी इनके साथ एक परिवार की तरह प्रेमपूर्वक जुड़े हुए हैं !

डॉ किसलय का मानना है कि देश की वर्तमान सरकार तो मोदी जी के नेतृत्व में गरीबी के उन्मूलन के लिए काफी अच्छा प्रयास कर रही है लेकिन हम सभी देशभक्त नागरिक भी इस प्रक्रिया को और तेज कर सकते हैं अधिक से अधिक नए रोजगारों का सृजन करके, जिसके लिए डॉ किसलय यथासम्भव अधिक से अधिक गरीबों की निःशुल्क सहायता करते हैं उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार नया बिजनेस शुरू करवाने में या उनके वर्तमान बिजनेस में आ रही दिक्क्तों के आसान समाधान खोजने में !

जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !

“स्वयं बनें गोपाल” समूह, “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विभिन्न विश्वस्तरीय उपक्रमों से पार्टनर, मेंबर व स्टेकहोल्डर आदि के तौर पर भी जुड़ चुका है जिनके बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- वसुधैव कुटुंबकम्

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !