आइये जुड़िये फ्रांस सरकार, संयुक्त राष्ट्र संघ व “स्वयं बनें गोपाल” समूह आदि द्वारा संचालित इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल से

प्रतीकात्मक चित्र

वर्ष 2020 में फ़्रांस देश की सरकार की “मिनिस्टरी ऑफ़ एजुकेशन” (शिक्षा मंत्रालय) के सरंक्षण व सहयोग तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्थाओं व “स्वयं बनें गोपाल” समूह आदि की पार्टनरशिप (Partnership) से, पहली बार बच्चों के लिए एक ऑनलाइन इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म फेस्टिवल हो रहा है जिसका नाम है “टैकोरमा” (2020 TAKORAMA International Film Festival) !

बाल गोपाल के रूप अर्थात बच्चों के चहुमुखी विकास (अर्थात आधुनिकता व नैतिकता युक्त मानसिक व शारीरिक विकास) पर काम करने वाली कई दिग्गज व विश्व प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन व एंटरटेनमेंट कम्पनीज मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में “स्वयं बनें गोपाल” समूह को वर्ष 2020 के लिए पार्टनर बनाया गया है, जो कि एक गौरव का विषय है ! इस फिल्म फेस्टिवल के पार्टनर्स व अन्य आवश्यक जानकारियों के बारे में, इस फेस्टिवल की वेबसाइट के “About us & Partners” के पेज पर प्रकाशित किया गया है, जिसे देखने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.takorama.org/about

इस फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य, कोरोना महामारी (Novel Corona Virus; COVID-19) की वजह से उत्पन्न निराशायुक्त प्रतिबन्धित माहौल (जो बच्चों को डिप्रेशन में भी ले जा सकता है) में बच्चों में वैश्विक एकता का भाव जगाते हुए उनमें उनके प्रिय एनिमेटेड मूवीज द्वारा शिक्षा, खोजी प्रवृति व विचारों की अभिव्यक्ति के प्रति जागरूकता व आत्मविश्वास पैदा करना है !

यह फिल्म फेस्टिवल पूरी तरह से निःशुल्क है जिसमें दुनिया का कोई भी 3 साल की आयु से लेकर 17 साल तक की आयु के बालक/बालिका भाग ले सकता है जिसमें उन्हें केवल अपनी मनपंसद मूवी को वोट करना होता है और छोटे बालक/बालिका की जगह उन्हें उनके मातापिता या अन्य अभिवावक भी वोट दे सकतें हैं !

और इसमें सभी तरह के टीचर्स (अध्यापक) चाहे तो अपनी क्लासेस (Classes) का रजिस्ट्रेशन भी करा सकतें हैं ! अकेले फ्रांस में 2,50,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स (विद्यार्थी) 8,500 से ज्यादा क्लासेस (स्कूल, शिक्षण संस्थान) ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन और वोट इस फेस्टिवल में किया है !

इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विश्व की लगभग 18 भाषाओं के जानने वाले बच्चे/बच्चियां व अभिभावक भाग ले सकतें हैं ! इन भाषाओं के बारे में जानने के लिए कृपया आप इस फेस्टिवल की वेबसाइट के ऊपर दिए गए “Choose Your Launguage” के आप्शन पर क्लिक करें ! अतः यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन व वोट हिंदी भाषा में करना चाहतें हैं तो कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.takorama.org/hi

“टैकोरमा” फिल्म फेस्टिवल के मुख्य संयोजको में से एक श्री क्रिस्टोफे डीफेये (Mr. Christophe Defaye), भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव” (International Children’s Film Festival India; CFSI The Golden Elephant festival) के ज्यूरी मेम्बर (Jury Member) भी रह चुकें हैं (भारत सरकार के इस फिल्म महोत्सव के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया यह विडियो देखें- https://www.youtube.com/watch?v=N_0LFZtDCFw) !

टैकोरमा फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर्स की मूवीज दिखाई जा रही है जिन्हें देखने के लिए भी कृपया इसी लिंक पर क्लिक करें- https://www.takorama.org/hi ! हमें पूर्ण विश्वास है कि परम आदरणीय गौ माता की अत्यंत दयामयी कृपा और आप सभी आदरणीय पाठकों के प्रेम से यह फिल्म फेस्टिवल पूरे विश्व के बच्चों के लिए शिक्षाप्रद व उत्साह वर्धक साबित होगा !

जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !

“स्वयं बनें गोपाल” समूह, “संयुक्त राष्ट्र संघ” के विभिन्न विश्वस्तरीय उपक्रमों से पार्टनर, मेंबर व स्टेकहोल्डर आदि के तौर पर भी जुड़ चुका है जिनके बारे में जानने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें- वसुधैव कुटुंबकम्

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !