जो टेढ़े को सीधा करे, उनका नाम है श्री राधा

download

सही बात है जब किसी की बहुत ज्यादा डिमांड हो जाय और हर आदमी उससे मिलना चाहे तो वो नखरे दिखाना शुरू करेगा ही ! ठीक यही बात बांके बिहारी के साथ है !

पूरी दुनिया के असंख्य भक्त दिन रात बांके बिहारी का इन्तजार करते करते थक जाते हैं कि प्रभु एक बार तो अनुभव में आओ, पर जैसे लगता है कि बाके बिहारी को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता !

वो कहाँ गायब रहते हैं, कुछ समझ में ही नहीं आता ! इस समय अपने असंख्य भक्तों में किसी भक्त के घर बैठ कर लड्डू खा रहे हैं कि जान बूझ कर खूब झेला झेला कर अपने नखरे दिखा रहे हैं, कुछ समझ में ही नहीं आता !

सबको बार बार हैरान करने वाली इनकी इसी आदत की वजह से इनका नाम बांके बिहारी पड़ा !

बांके का मतलब होता है टेढ़ा ! इनका हर काम, हर लीला टेढ़ी होती है ! भक्त ऐसे टेढ़े आदमी के भरोसे खाली रहे तो रोज रोज हैरान परेशान हो ! ऐसे टेढ़े भगवान को सीधा करने का एक मात्र उपाय हैं श्री राधा ! क्योंकि राधा जी इनकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं !

राधा जी इनकी इतनी बड़ी कमजोरी हैं कि, राधा राधा बोलकर इनको इमोशनल ब्लैक मेल करके दुनिया का कोई भी काम करवाया जा सकता है !

शुक्र है राधा जी नाम की स्विच हम लोगों के पास है जिसको दबाते ही अत्यंत चंचल चपल नटखट शरारती कभी स्थिर शांत ना बैठने वाले लड्डू गोपाल भी गाय की तरह सीधे और हर कहना मानने वाले आज्ञाकारी लड़के हो जातें है !

और राधा जी तो बेचारी इतनी सीधी हैं ही कि जो खाने को दो खुश हो कर खा लेती है, जो पहनने को दो पहन लेती है, जहाँ बैठा दो वही चुपचाप बैठ जाती हैं !

ये महान आश्चर्य की बात है की इतनी परम सीधी सादी राधा जी का सबसे पक्का दोस्त लड्डू गोपाल इतना ज्यादा नटखट शरारती और चंचल है !

एकदम सच बात है और कोई भी जा कर पता कर सकता है कि वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में अक्सर ऐसा होता है की ये लड्डू गोपाल कपड़ा पहनने में पुजारियों को बहुत हैरान करते हैं क्योकि उनको उस दिन कुछ नया स्पेशल खाने के लिए भोग में चहिए होता है (हालांकि भोग में नयी स्पेशल चीज मांगने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य होता है, उस दिन अपने दर्शन करने वाले भक्तों को स्पेशल प्रसाद खिलाने का) !

ये अनन्त दयामयी कृपा है श्री राधा जी की, कि उनके नाम के प्रचंड प्रताप की वजह से अनन्त ब्रह्मांडो के रचयिता, पालन हार और विनाशक, पूर्ण ईश्वर, श्री कृष्ण, की बाल लीलाओं के अति दुर्लभ अनुभवों को हम महसूस कर सकते हैं !

तो बोलिए, श्री कृष्ण जिनकी पूजा करते हैं, ऐसी परम सीधी, परम प्यारी, परम दयालु, श्री लाडली सरकार, राधा रानी की जय !

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !