“स्वयं बनें गोपाल” समूह की ऐसी आश्चर्यजनक खोज, जो पहले ही दिन से किसी भी शारीरिक रोग या सामाजिक समस्या में लाभ पहुँचाना शुरू कर सकती है

“स्वयं बनें गोपाल” समूह अत्यंत आभारी है अपने से जुड़े हुए सभी हाई क्लास रिसर्चर्स का, जो बिना कोई पारिश्रमिक लिए हुए वर्षों से, अत्यंत मेहनतपूर्वक ऐसे नए – नए उपायों की खोज में लगे रहतें हैं जिनसे आम जनता घर बैठे ही मुफ्त में, अपने जीवन की कठिन से कठिन समस्याओं, दुखों में भी लाभ प्राप्त कर सकती है !

इसी संदर्भ में हम बताना चाहेंगे, हमारे द्वारा खोजे गए एक नए आश्चर्यजनक तरीके के बारे में, जिसे ना केवल करना है बेहद आसान (जिसमें मात्र 10 मिनट समय लगता है), बल्कि जिसे जिन लोगो ने भी आजमाया है, वे सभी बिना चमत्कृत हुए नहीं रह पाएं हैं, क्योकि यह पहले ही दिन से लाइलाज रोगों या कठिन समस्याओं में भी थोड़ा – बहुत लाभ पहुँचाना शुरू कर सकता है !

अगर आपको भी किसी रोग या सामाजिक समस्या को दूर करने के लिए बार – बार सही प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिल पा रही हो, तो आपको एक बार इस तरीके को भी जरूर आजमाना चाहिए ! यह उपाय गाय माँ से संबंधित है और इसको करने के बाद आप तुरंत समझ जाएंगे कि आखिर क्यों गाय माँ को जगत माँ का दर्जा दिया गया है !

इस उपाय में बस आपको ये करना है कि, आप रोज पूजा करते समय भगवान का, जो कोई भी मंत्र या स्तुति या पाठ या चालीसा आदि पढ़ते हैं, उसी में से किसी को भी, अलग से 10 मिनट और जप करना है “गौ वंश की रक्षा के लिए” ! मतलब मान लीजिये आप रोज पूजा करते समय अपने कल्याण के लिए श्री हनुमान चालीसा को पढ़ते हों, तो अब से आपको ये करना है कि गाय माँ के कल्याण के लिए भी कम से कम एक बार हनुमान चालीसा को अलग से रोज पढ़ना है (मतलब आप रोज जो कुछ भी पूजा करते हैं उसे रोज करते रहिये, लेकिन साथ में गाय माँ के लिए भी इस 10 मिनट की पूजा को रोज करना शुरू कर दीजिये) !

ध्यान से समझिये कि आपको “गाय माँ का कोई मंत्र नहीं” जपना है, बल्कि “गाय माँ के लिए कोई मंत्र” जपना है ! वास्तव में गाय माँ के आशीर्वाद में भले ही हम मानवों की किस्मत बदलने की आश्चर्यजनक क्षमता हो, लेकिन गाय माँ अपनी खुद की सुरक्षा व देखभाल के लिए पूरी तरह से हम स्वार्थी, मूर्ख मानवों पर ही निर्भर रहती हैं ! इसलिए जब हम ईश्वर से गाय माँ की सुरक्षा करने के लिए प्रार्थना करते हैं, तो हमें खुद उस पूजा का कई गुना ज्यादा फल मिलता है !

मतलब जब हम किसी मंत्र को अपने लाभ के लिए जपते हैं तो हमें साधारण फल मिलता है, लेकिन जब हम उसी मंत्र को गाय माँ की सुरक्षा के लिए जपते हैं तो उस जप का लाभ गाय माँ के साथ – साथ हमें भी मिलता है वो भी कई गुना ज्यादा बढ़कर लाभ मिलता है ! आखिर ऐसा क्यों होता है कि जो पूजा, गाय माँ के लाभ के लिए की गयी, उसका लाभ हमें भी मिलता है ?

क्योकि एक सच्ची माँ का काम ही यही होता है कि बच्चों को थोड़े से प्रेम के बदले में कई गुना ज्यादा आशीर्वाद वापस करना, जैसे धरती में आप एक धान का बीज बोते हैं तो धरती माँ आपको सैकड़ों धान वापस कर देती हैं ! इसी तरह भगवान के ममतामयी रूप का अवतार माने जाने वाली गाय माँ के लिए कोई भी आदमी किसी भी प्रकार का अच्छा/बुरा कर्म करता है उसका परिणाम कई गुना ज्यादा होकर, वापस उसको किसी ना किसी माध्यम से मिलकर ही रहता है !

वास्तव में “स्वयं बनें गोपाल” समूह के रिसर्चर्स ने अपनी अथक मेहनत युक्त विभिन्न एक्सपेरिमेंट्स से गाय माँ के इस “रेयर एंड डिवाइन कैरेक्टरिस्टिक” (दुर्लभ दैवीय गुण) के बारे में भी जाना, जिसे समझने की आसानी के लिए आधुनिक बोलचाल की भाषा में कहा जा सकता है कि गाय माँ, भगवान के द्वारा हम मानवों को मुफ्त में दिया गया, एक बेहद शक्तिशाली “एम्प्लीफायर सर्किट” (Amplifier Circuit, प्रवर्धक) की तरह हैं, जो हम मानवों के छोटे से छोटे अच्छे प्रयासों को भी तुरंत बहुत बड़ा करके हमें वापस कर देतीं हैं !

गाय माँ का शरीर कितनी बेशकीमती खूबियां का खजाना है आप इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकतें है कि, विदेशों में गाय माँ के शरीर के स्पर्श (touch) को ब्लड प्रेशर व तनाव संबंधित बिमारियों की दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है ! विदेशों में भारतीय देशी गाय तो मिलती नहीं है, इसलिए वहां के लोग जर्सी गाय से ही गले मिलने के लिए 200 डॉलर्स (लगभग 15 हजार रुपए) प्रति घंटे खर्च करते हैं (विदेशों में गाय को गले लगाने को Cow Hug Therapy या Cow Cuddling बोलतें हैं जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए मीडिया में प्रकाशित यह खबर पढ़ें- अमेरिका: Corona काल में तनाव दूर करने के लिए लोग 200 डॉलर देकर गाय को लगा रहे गले) जबकि देशी गाय की तुलना में, जर्सी गाय के शरीर में दिव्य खूबियां काफी कम होती है क्योकि वैज्ञानिकों द्वारा सूअर के जींस की भारतीय देशी गाय माँ में मिलावट करके, जर्सी गाय को तैयार किया गया है, जिसकी वजह से जर्सी गाय दूध तो ज्यादा देती है लेकिन उसके कई दैवीय गुण खत्म हो गए हैं !

अपनी किसी पूजा को गाय माँ की सुरक्षा के लिए समर्पित करने का सबसे आसान तरीका यह है कि, रोज गाय माँ के लिए पूजा करने से पहले, भगवान से यह प्रार्थना कर लेना चाहिए कि “हे भगवान मै अभी जो यह पूजा करने जा रहा हूँ उसका उद्देश्य यही है कि आप कृपया समस्त गौवंश की सदा रक्षा करें” ! फिर इस प्रार्थना के बाद अपनी इच्छानुसार भगवान की कोई भी मंत्र या स्तुति का जप कर सकतें हैं !

मतलब ये जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ हनुमान चालीसा ही पढ़ें, बल्कि आप अपना कोई भी मनपसंद मंत्र या स्तुति या पाठ या चालीसा (मंत्र जैसे- गायत्री मंत्र, नमः शिवाय आदि ! नाम जप जैसे- सीता राम, राधा गोपाल, श्री हरि, जय माँ सरस्वती आदि ! चालीसा जैसे- लक्ष्मी चालीसा, दुर्गा चालीसा आदि ! पाठ जैसे- रामयाण, श्रीमद् भागवत पुराण आदि) का जप अपनी सुविधानुसार कर सकतें हैं ! गाय माँ की सुरक्षा के लिए पूजा कितनी देर करनी है ये भी आपकी इच्छा पर निर्भर है, मतलब कम से कम 10 मिनट से लेकर अधिकतम जितनी देर तक आप चाहें कर सकते हैं !

आपकी समस्या {जैसे कोई शारीरिक रोग (डायबिटिज, ब्लडप्रेशर, पथरी, गठिया, किडनी प्रॉब्लम्स, कोई दर्द आदि) या कोई सामाजिक समस्या (गरीबी, फर्जी मुकदमे, परिवार में झगड़े आदि)} के बारे में, पूजा के दौरान आपको भगवान से या गाय माँ से बताने की जरूरत नहीं है, क्योकि उन्हें सब पता है और पूरी संभावना है कि गाय माँ के आशीर्वाद से आपको पहले ही दिन से आपकी उसी समस्या में सबसे पहले लाभ मिलना शुरू हो जाएगा जिसकी वजह से आप सबसे ज्यादा परेशान हैं !

इतना ही नहीं, गाय माँ की सुरक्षा के लिए रोज पूजा करने वाला भक्त, खुद भी हमेशा सुरक्षित बना रहता है क्योकि गाय माँ के अंदर सभी 9 ग्रहों का भी वास है इसलिए सभी ग्रहो के दुष्प्रभाव (जैसे- कोई अनहोनी, एक्सीडेंट आदि) अपने आप समाप्त होने लगते हैं, जिससे भक्त कई जानी – अनजानी समस्याओं से हमेशा सुरक्षित रहता है !

वास्तव में हमारे रिसर्चर द्वारा खोजा यह एक्सपेरिमेंट करने में बहुत ही ज्यादा आसान है, इसलिए कई लोगों को इससे मिलने वाले लाभ के बारे में शक हो सकता है कि पता नहीं इसको करने से फायदा मिलेगा भी या नहीं ! तो ऐसे सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि सिर्फ एक दिन के लिए ही सही, पर 10 मिनट इस एक्सपेरिमेंट को करके खुद ही देख लें, कि क्या उनको फायदा मिलना शुरू हो रहा है या नहीं !

एक बार जब आप गाय माँ के लिए पूजा करने से मिलने वाले लाभ को खुद महसूस करके निहाल हो जाएंगे, तब आप खुद को गाय माँ के लिए अन्य तरह की सेवायें (जैसे चारा, पानी, दवा, आवास आदि की व्यवस्था करना) करने से भी रोक नहीं पाएंगे !

वैसे जहां तक हमारा अनुभव है, तो हमे आज तक ऐसा कोई भी नहीं मिला, जिसने गाय माँ की रक्षा के लिए एक दिन भी पूजा की हो और उसको उसकी समस्या में थोड़ा – बहुत लाभ मिलना शुरू ना हुआ हो ! इसलिए आप खुद भी कम से कम एक से तीन दिन तक (मात्र 10 मिनट समय लेने वाले) इस तरीके को अवश्य आजमाकर देखें और लाभ मिलने पर गाय माँ की इस परम आश्चर्यजनक महिमा के बारे में दूसरे परेशान लोगों को भी बताकर बेशकीमती पुण्य कमाना ना भूलें !

जय हो परम आदरणीय गौ माता की !
वन्दे मातरम् !

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !