क्या शादी करने से पहले जन्म कुंडली मिलवाना जरूरी है या नहीं

चूंकि हर वर्ष लाखों हिन्दू परिवारों में शादियां होती हैं और लगभग हर परिवार के मन में कम से कम एक बार तो यह प्रश्न उठता ही होगा कि क्या हमें शादी से पहले लड़का व लड़की की जन्म कुंडलियों का मिलान करवाना चाहिए या नहीं ! इसलिए इस प्रश्न की गंभीरता को देखते हुए, हम इस आर्टिकल में उन दोनों अलग – अलग तरह की विचारधाराओं को प्रस्तुत कर रहें हैं, जिनमें से कुछ आदरणीय ज्योतिषियों का कहना है कि एक सफल शादी बिना ज्योतिषीय मदद (यानी बिना जन्म कुंडली मिलान) के भी निश्चित सम्भव है, और जबकि कुछ आदरणीय ज्योतिषियों का कहना है कि शादी से पहले कुंडली मिलान आवश्यक है ! आपको इन दोनों अलग विचारधाराओं में से जो उचित लगे उसी अनुसार निर्णय लेना चाहिए !

आईये अब सबसे पहले बात करते हैं उन आदरणीय ज्योतिषियों के तर्कों की, जिनके अनुसार बिना जन्म कुंडली मिलान के भी एक सफल शादी की नींव निश्चित रखी जा सकती है-

इन ज्योतिषियों के तर्कों के अनुसार- इसमें कोई संदेह नहीं है कि ज्योतिष शास्त्र एक वेरी साइंटिफिक टूल (उपाय) है ब्रह्माण्ड में होने वाली सभी घटनाओं के पीछे छिपे कारणों और भविष्य में होने वाले उनके परिणामों का पूर्वानुमान लगाने के लिए, लेकिन इसके बावजूद जब – जब, जो – जो होना होता है तब – तब, वो – वो होकर ही रहता है, मतलब कई बार देखने को मिलता है ज्योतिष की मदद से भविष्य में होने वाली किसी बड़ी मुसीबत के बारे में पहले से पता लग जाने के बावजूद भी उसे घटित होने से रोका नहीं जा सका, क्योकि जो “अकाट्य प्रारब्ध” होता है उसमें तो शायद भगवान भी जानबूझकर मदद नहीं करते हैं, जैसे- भगवान् श्री कृष्ण ने अपने गुरु संदीपनि ऋषि के मरे हुए बेटे को तो जिन्दा कर दिया, लेकिन अपनी मुंहबोली बहन द्रौपदी के मरे हुए बेटों को लाख मिन्नत करने के बावजूद जिन्दा नहीं किया !

ऐसे मूर्धन्य ज्योतिषियों का कहना है कि किसी भी मानव के 16 संस्कारों में से 3 सबसे महत्वपूर्ण संस्कार यानी “जन्म, विवाह व मरण” पहले से निश्चित होते हैं क्योकि ये पूरी तरह से पूर्व जन्म के कर्मों पर आधारित होते हैं, इसलिए इसमें ज्योतिष की मदद से भी, किसी भी तरह का फेरबदल कर पाना सम्भव नहीं होता है, मतलब विवाह भी एक अकाट्य प्रारब्ध होता है इसलिए विवाह कब, कैसे और किससे होना है यह पहले से तय होता है (इसलिए इसमें ज्योतिष की मदद से फेरबदल कर पाना सम्भव नहीं है), जैसे- राजा जनक जी ने अपने बेटी सीता जी की शादी के लिए जन्म कुंडली से रिश्ता खोजने की जगह सिर्फ एक शर्त रखी थी कि जो शिव जी का धनुष उठा देगा उसी लड़के से शादी करा देंगे ! इसी तरह द्रौपदी जी की शादी के लिए भी उनके पिता राजा द्रुपद जी ने भी कुंडली से रिश्ता मिलवाने की जगह, केवल एक शर्त रखी थी कि जो मछली की आँख में निशाना लगा देगा उसी से शादी करा देंगे !

खुद कृष्ण जी की शादी रुक्मणि जी से होने में कुंडली मिलवाने का समय ही नहीं मिला क्योकि रुक्मणि जी की शादी तुरंत शिशुपाल से होने वाली थी इसलिए कृष्ण जी चुपके से पहुँचकर आनन फानन में रुक्मणि जी से शादी करके वहाँ से भागे ! माता पार्वती भी भगवान शंकर से शादी करने के लिए कोई कुंडली मिलवाने के चक्कर में नहीं पड़ी (क्योकि शिव जी तो अजन्मा हैं, मतलब वो किसी माता – पिता से पैदा नहीं हुए हैं और शिव जी सभी 9 ग्रहों के पैदा होने के पहले से भी यानी अनन्त काल से थे, और 9 ग्रहों के नष्ट हो जाने के बाद भी रहेंगे यानी हमेशा रहेंगे, इसलिए भगवान शिव की जन्म कुंडली कभी कोई बना ही नहीं सकता तो फिर उनकी कुंडली को माता पार्वती से मिलवाने का सवाल ही नहीं उठता है), इसलिए माता पार्वती ने खुद 3000 साल तक भूखे रहकर तपस्या करके शिव जी को यह मानने पर मजबूर किया की वो ही हैं पिछले जन्म की सती जिनसे उन्होंने शादी की थी, और जिनका आज तक शिव जी इंतजार कर रहें थे !

इस तरह देखा जाये तो इतिहास में अब तक जितने भी महान लोगों की शादियां हुई हैं उनमें से अधिकाँश लोगों की कुंडली मिलवाने की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योकि उन सभी लोगों के पूर्व जन्मों के कर्मों के अनुसार उनके लाइफ पार्टनर्स पहले से तय थे और जब जीवन में उचित समय आया तो उनकी शादियां हो गयी !

ऐसे ज्योतिषियों का कहना है कि वास्तव में प्राचीन काल में लड़का और लड़की की शादी युवा अवस्था की शुरुआत (यानी लगभग 16 से 18 वर्ष की उम्र) में ही हो जाती थी और उस कम उम्र में मानव स्वभाव में धैर्य की थोड़ी कमी होती है इसलिए गुस्सा जल्दी आ जाता है अतः अक्सर मामूली बात पर भी झगड़ा बढ़कर शादी टूटने की नौबत आ जाती थी, इसलिए उस उम्र (यानी 18 से 21 वर्ष) में अगर शादी हो रही हो तो कुंडली मिलान करवाना लाभदायक हो सकता है, लेकिन वर्तमान के कठिन समय में जबकि लड़कों की शादी की औसत आयु 35 वर्ष से ज्यादा (क्योकि आजकल एक उच्च स्तरीय कैरियर बनाने में कई वर्षों तक पढ़ाई व रोजगारपरक मेहनत करनी पड़ती है) और लड़कियों की शादी की औसत आयु 30 वर्ष से ज्यादा हो, तो कुंडली मिलान करवाना विशेष आवश्यक नहीं होता है क्योकि आम तौर पर इस उम्र तक लड़का व लड़की अपने आप में इतने मेच्योर (गंभीर) हो चुके होतें हैं कि उन्हें फिजूल बातों पर उतना गुस्सा नहीं आता है जितना उन्हें 18 से 21 वर्ष की उम्र में आता था (वास्तव में शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह पति/पत्नी में से किसी का अतिशय गुस्सैल होना ही होता है) !

इसलिए इस मेच्योर उम्र में कुंडली मिलवाने की जगह, सिर्फ बातचीत करके भी लड़का व लड़की एक दूसरे के नेचर, कैरेक्टर (स्वभाव) के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं ! लोग शादी करने के लिए आम तौर पर लड़के की कमाई और लड़की की सुंदरता पर सर्वप्रथम ध्यान देते है जबकि सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है विनम्रता वाला स्वभाव क्योकि क्रोधी आदमी/औरत चाहे कितना भी अमीर, सुंदर क्यों ना हो लेकिन उसके साथ कोई नहीं रहना चाहता है !

कई बार ये भी देखने को मिलता है कि अगर लड़का या लड़की के परिवार के किसी सदस्य के साथ शादी के बाद कोई बुरा अनुभव हुआ होता है तो इसकी वजह से उसके पूरे परिवार में शादी को लेकर एक अजीब पर्सनल फोबिया (व्यक्तिगत डर) बैठ जाता है और वे अपने घर के किसी नए सदस्य की शादी करने से पहले इतनी तरह की जांच पड़ताल करते हैं कि उन्हें उनके हिसाब का एक उच्च स्तरीय काल्पनिक लाइफ पार्टनर कभी मिल ही नहीं पाता है ! ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि अगर एक आदमी का सड़क पर एक्सीडेंट हो जाता है तो पूरी दुनिया सड़क पर चलना नहीं छोड़ देती है और अगर नसीब में एक्सीडेंट का अकाट्य प्रारब्ध लिखा है तो आदमी घर में भी रहे तब भी सड़क की गाड़ी घर में घुसकर एक्सीडेंट कर देती है (जैसे देखें यह वीडियो- Rushed to ER After SUV Crashes Into Her House) !

इसलिए अगर किसी लड़का/लड़की व उनके परिवार वालों को किसी लड़की/लड़के में वो अधिकाँश खूबियां नजर आ रहीं हों जो वे अपने पत्नी/पति/बहू/दामाद में चाहते हों तो उन्हें निश्चित तौर पर शादी के लिए आगे बढ़ जाना चाहिए क्योकि अनावश्यक देर करने से किसी का भला नहीं होता है !

ऐसे आदरणीय ज्योतिषियों का यह भी कहना है कि विवाह के लिए किसी विशेष या दुर्लभ मुहूर्त का इंतजार करते रहने की आवश्यकता नहीं होती है क्योकि हर विवाह शिव – शक्ति का मिलन स्वरुप ही होता है (क्योकि पुराणों के अनुसार हर पुरुष शिव का ही रूप है और हर स्त्री शक्ति का ही रूप है) इसलिए शिव – शक्ति के मिलन जैसे परम शुभ काम के लिए, किसी विशेष शुभ मुहूर्त का इन्तजार करने की क्या आवश्यकता है ! वैसे भी कहावत है कि “शुभस्य शीघ्रम” यानी किसी भी शुभ काम को करने का सबसे बढियाँ मुहूर्त होता है कि वो काम जितना जल्दी हो सके, इसलिए जो भी मुहूर्त यथोचित लगे उसमे विवाह किया जा सकता है !

वास्तव में कुंडली मिलान का प्रावधान तो सिर्फ हिन्दू धर्म में ही है लेकिन दूसरे धर्मों के विदेशी नागरिकों में भी तो करोड़ों ऐसी सफल शादियां हुई हैं जिसमें पति – पत्नी ने आजीवन एक दूसरे का प्रेम पूर्वक साथ निभाया है ! इसलिए कुंडली मिलान चाहे कितना भी अच्छा हुआ हो लेकिन इसका ये कत्तई मतलब नहीं होता है कि पति – पत्नी के जीवन में जो अकाट्य प्रारब्ध लिखे हुए हैं वो अब होंगे ही नहीं; क्योकि अकाट्य प्रारब्ध को अकाट्य इसलिए ही बोला जाता है कि उनको होने से कोई टाल नहीं सकता है (यहाँ तक की कुंडली का अच्छा मिलान भी टाल नहीं सकता है) !

यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है कि अकाट्य प्रारब्ध के अलावा जितने दूसरे तरह के छोटे – मोटे प्रारब्ध होते हैं उन्हें टालने के लिए भी केवल ज्योतिष ही एक मात्र तरीका नहीं है, बल्कि पति – पत्नी उन्हें आपसी सूझबूझ, समझदारी से भी निश्चित तौर पर टाल सकते हैं !

तो ऐसे आदरणीय ज्योतिषियों ने उपर्युक्त तथ्यों से सारांशतः यही स्पष्ट किया है कि शादी के मामले में बिना किसी ज्योतिषीय सलाह (यानी बिना कुंडली मिलान) के, सिर्फ अपने व अपने परिवार के बुजुर्गों के कॉमनसेंस (बुद्धि) से भी किसी लड़का या लड़की को परखकर, एक बेहद सफल शादी की नीँव निश्चित रखी जा सकती है !

वास्तव में ये जरुरी नहीं है कि एक ही तर्क से दुनिया के सभी लोग समान रूप से सहमत हों, इसलिए जिन आदरणीय पाठकों को लगता है कि, “हाँ शादी से पहले कुंडली जरूर मिलवाना चाहिए”, अब हम उनके लिए उन आदरणीय ज्योतिषियों का वक्तव्य प्रकाशित कर रहें हैं जिनके अनुसार शादी से पहले कुंडली मिलान आवश्यक है-

हम यहाँ एक प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉक्टर ओम शांडिल्य जी की सलाह का वर्णन कर रहें हैं जो दिल्ली में पिछले 30 वर्षों से लोगों को अपने विभिन्न उपयोगी परामर्शों से लाभ पंहुचा रहें हैं ! इस विधा में इन्हे स्वर्ण पदक और आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र आदि से नवाजा जा चुका है और जनकल्याणार्थ मुद्दों पर उनके द्वारा दी गयी जानकारियों को अक्सर प्रमुख अखबारों, रेडियो एवं मीडिया चैनल्स द्वारा प्रसारित किया जाता है (डॉक्टर ओम शांडिल्य का विस्तृत परिचय जानने के लिए कृपया उनकी वेबसाइट देखें- https://astrobabaonline.com/index.php) !

डॉक्टर शांडिल्य के अनुसार सनातन धर्म में विवाह संस्कार न सिर्फ दो लोगों को जोड़ता है बल्कि दो परिवारों के साथ उनकी पीढ़ियाें का जुड़ाव भी होता है ! इसलिए विवाह संस्कार से पूर्व भावी वर वधू की जन्म कुंडली का मिलान किया जाता है ! कुंडली मिलान इसलिए किया जाता है जिससे पता लग सके कि युवक और युवती का एक-दूसरे के साथ शादी के बाद कैसा तालमेल रहेगा ! आईये जानते हैं डॉक्टर शांडिल्य के अनुसार कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां-

मिलाए जाते हैं गुण
आपने अपने घर में बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि वर वधू के 36 गुण मिलने चाहिए। इसके पीछे ज्योतिष का बहुत बड़ा रहस्य है। जन्म कुंडली के गुणाे के आधार पर भावी वर वधू के आने वाले जीवन का आकलन किया जाता है। प्रत्येक गुण के अलग-अलग बिंदु होते हैं और प्रत्येक बिंदु जीवन के एक अलग कारक का प्रतिनिधित्व करता है। कुंडली मिलान से यह जाना जा सकता है कि दोनों के सितारे और भाग्य एक दूसरे को कैसे प्रभावित करेंगे।

आर्थिक संतुलन और करियर
विवाह के बाद कुंडली में ग्रह- नक्षत्रों की स्थिति और प्रभाव में बदलाव आता है। यह न केवल व्यक्ति के खुद के जीवन बल्कि जीवनसाथी की जिंदगी को भी प्रभावित करता है। यह प्रभाव आठ गुणों में से सातवें भकूट द्वारा इंगित होता है। कुंडली मिलान करते समय लोग वित्तीय स्थिरता और करियर की संभावनाओं जैसी चीजों का भी विश्लेषण करते हैं।

संतान प्राप्ति
सनातन धर्म में विवाह संस्कार को वंश वृद्धि का प्रमुख कारक बताया गया है। विवाह के बाद संतान प्राप्ति में किसी तरह की बाधा तो नहीं आएगी, इसका ज्ञान जन्म कुंडली के मिलान से संभव है।

दोष
जब जन्म कुंडली में कोई ग्रह उचित स्थिति में ना हो या नीच स्थान में बैठा हो तो दोष का निर्माण होता है। मंगल दोष, सर्प दोष, शनि दोष जैसे दोष कुंडली में आते हैं। इन दोषों के कारण विवाह के बाद परेशानियां पैदा हो सकती हैं। भावी वर वधू की जन्म कुंडली मिलान से विवाह कब तक चलेगा इसका पूर्वानुमान भी लग जाता है।

स्वास्थ्य समस्याएं
कुछ लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। जीवनसाथी की बीमारी और उसके साथ आने वाले वित्तीय और भावनात्मक तनाव के कारण शादियां टूट सकती हैं। इसका विवाह पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जन्म कुंडली के मिलान से भविष्य के रोगों के बारे में पता किया जा सकता है।

अधूरी कल्पना

(भाग – 1) रूद्र के अंश गृहस्थ अवतार श्री कृष्ण चन्द्र पाण्डेय जी

(भाग – 2) जानिये कैसे, आँखों से गायब होती रौशनी अचानक वापस लौटी (श्री कृष्ण चन्द्र पाण्डेय जी आत्मकथा)

(भाग – 3) शरीर के किसी भी रोगों के कारण टोक्सिंस (विष) को इस तरह विषहर्ता भगवान शिव को समर्पित करके बनिए रोगमुक्त (श्री कृष्ण चन्द्र पाण्डेय जी आत्मकथा)

जानिये हावर्ड, ऑक्सफ़ोर्ड, “स्वयं बनें गोपाल” समूह आदि के सहयोग द्वारा निर्मित संयुक्त राष्ट्र संघ की “नेट जीरो एमिशन्स कमिटमेंट्स” रिपोर्ट के बारे में

संयुक्त राष्ट्र संघ के ह्यूमन राइट्स के हाई कमिश्नर व जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मीटिंग में भाग लिया हमारे स्वयं सेवक ने

पूरे विश्व से न्यूक्लियर वेपन्स की समाप्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली द्वारा बुलाई गयी हाई लेवल मीटिंग में भाग लिया हमारे स्वयं सेवक ने

संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था ने अपने कार्यों के निस्तारण के लिए “स्वयं बनें गोपाल” समूह को “सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंसी” साइंटिफिक आर्गेनाइजेशन के तौर पर चुना

संयुक्त राष्ट्र संघ व अन्य विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं के सहयोग द्वारा निर्मित विश्व यातायात सम्बन्धित रिपोर्ट में भारत के राष्ट्रीय केन्द्रीय प्रतिनिधि की भूमिका निभायी हमारे स्वयं सेवक ने

राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रेमियों का सतत प्रयास हुआ कामयाब, पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ के बहुभाषावाद प्रस्ताव में हिंदी का उल्लेख

संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था द्वारा दुनिया को “संयुक्त परिवार” का महत्व समझाने वाले कार्यक्रम में भी पार्टिसिपेट किया हमारे स्वयं सेवक ने

संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को के मीडिया ग्रुप का भी मेम्बर बना “स्वयं बनें गोपाल” समूह

संयुक्त राष्ट्र संघ के कई नए विश्वप्रसिद्ध उपक्रमों का पार्टनर व मेम्बर बना “स्वयं बनें गोपाल” समूह

आइये जुड़िये फ्रांस सरकार, संयुक्त राष्ट्र संघ व “स्वयं बनें गोपाल” समूह आदि द्वारा संचालित इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल से

संयुक्त राष्ट्र संघ के दूसरे उपक्रम ने भी “स्वयं बनें गोपाल” समूह को अपना पार्टनर बनाया

संयुक्त राष्ट्र संघ के उपक्रम ने अपना पार्टनर बनाया “स्वयं बनें गोपाल” समूह को

यूनेस्को, यू एन हैबिटेट, एशियन डेवलपमेंट बैंक, यू एन ग्लोबल कॉम्पैक्ट, सिविकस, वर्ल्ड बैंक, आई एम ऍफ़, यू एन वाटर, यू एन फाउंडेशन और “स्वयं बनें गोपाल”

जिन विश्वव्यापी संस्थाओं ने कई देशों की सरकार को अपना “मेम्बर” चुना, उन्ही संस्थाओं ने अब हमें भी अपना “मेम्बर” व “स्टेक होल्डर” चुना

“संयुक्त राष्ट्र संघ” (United Nations) के उपक्रम ने “स्वयं बनें गोपाल” समूह के उल्लेखनीय कार्यों को अपनी विश्वप्रसिद्ध वेबसाइट पर प्रकाशित किया

“संयुक्त राष्ट्र संघ” (United Nations) द्वारा “स्वयं बनें गोपाल” समूह के स्वयंसेवक को “वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे हीरो” चुना गया

“स्वयं बनें गोपाल” समूह के स्वयं सेवक सम्मिलित होंगे “संयुक्त राष्ट्र संघ” (United Nations) की मीटिंग्स व कांफेरेंसेस में

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !