“स्वयं बनें गोपाल” समूह का आप सभी आदरणीयों के लिए विशेष धन्यवाद, संवाद व सूचना
पूरे विश्व में स्थित “स्वयं बनें गोपाल” समूह के सभी आदरणीय पाठकों को “स्वयं बनें गोपाल” समूह का हार्दिक प्रणाम,
दिनांक 31 October 2017 अर्थात हरि प्रबोधनी एकादशी के शुभ अवसर पर “स्वयं बनें गोपाल” समूह से फेसबुक के माध्यम से जुड़ने वाले आदरणीय मित्रों की संख्या, 2 लाख से ऊपर हो गयी जो कि निश्चित रूप से हम सभी “स्वयं बनें गोपाल” समूह के तुच्छ स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत उत्साह वर्धन का विषय है !
हालांकि इसमें एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि विभिन्न सर्च इन्जंस (जैसे Google, Bing आदि) से अपनी मतलब की जानकारी खोजते हुए “स्वयं बनें गोपाल” समूह की वेबसाइट पर पहुचने वाले लाखों पाठक, अगर “स्वयं बनें गोपाल” समूह के फेस बुक पेज से भी जुड़ते जाएँ तो फेसबुक से जुड़ने वाले मित्रों की संख्या में भी अत्यंत तेजी से विस्तार होगा !
गूगल एनलिटिक्स के आंकड़े यही बताते हैं कि अधिकाँश पाठक “स्वयं बनें गोपाल” समूह के किसी भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए डायरेक्ट वेबसाइट पर जाना ज्यादा पसंद करतें हैं, ना कि किसी सोशल मीडिया (facebook) के माध्यम से !
निश्चित रूप यह आसान पड़ता है इसलिए अधिकाँश आदरणीय पाठक यही तरीका अपनातें हैं लेकिन फेसबुक से जुड़ते जाने वाले आदरणीय पाठकों की संख्या इसलिए भी हमारे लिए मायने रखती है क्योंकि हम सभी तुच्छ स्वयं सेवी अपने गुरुसत्ता के मार्गदर्शन में किये जाने वाले हर परोपकार के कार्य को पूर्ण करने के लिए काफी मेहनत करतें हैं और जब हम देखतें है कि हमारे कार्य का फल अधिक से अधिक जनमानस तक पहुच रहा है तो हमारी थकान, तुरंत हमारे उत्साह में बदल जाती है अतः आप सभी आदरणीय पाठकों से निवेदन है कि अगर अभी तक आप “स्वयं बनें गोपाल” समूह के फेसबुक पेज से नहीं जुड़ पायें हों, तो कृपया अभी जुड़ें !
गूगल एनलिटिक्स के आंकड़े यह भी बतातें हैं कि “स्वयं बनें गोपाल” समूह के पाठकों की संख्या विश्व के 195 देशों में से 169 देशों तक हो चुकी है, जबकि पिछले साल तक यह 161 देशों तक थी ! अगर शहरों की बात करें तो यह पिछले साल के 3785 शहरों के आंकड़े से बढ़कर 4311 तक पहुँच गयी है !
इन शहरों में विश्व के सभी बड़े शहरों (जैसे – वाशिंगटन, अबू धाबी, मास्को, सैन फ्रांसिस्को, मियामी, दुबई, लॉस एंजिलिस, बैंकाक, इस्तांबुल, न्यूयॉर्क, जेद्दाह, सिडनी, दोहा, औस्टिन, जोहान्सबर्ग, लन्दन, शिकागो, मस्कट, बीजिंग, ह्यूस्टन, नैरोबी, बोस्टन, शारजाह, अटलांटा, सिंगापुर, डरहम, फिलाडेल्फिया, टोरंटो, ब्रिस्बेन, हॉन्ग कॉन्ग, पर्थ, बर्लिन, ऑक्लैण्ड, रोम, पेरिस, डबलिन, शंघाई, मिलान, सिओल, कंसास सिटी, सेंट पीटर्सबर्ग, कैम्ब्रिज, बेवर्ली हिल्स, कोलंबिया, म्यूनिख, मक्का, होनोलुलू, नई दिल्ली, वेनकुअर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ आदि आदि) से लेकर छोटे शहरों (जैसे- भागलपुर, समस्तीपुर, रतलाम, कोल्हापुर, बलिया, लुधियाना आदि आदि) तक “स्वयं बनें गोपाल” समूह के पाठक गण मौजूद हैं !
नित्य तेजी से विस्तृत होता जा रहा आप सभी आदरणीयों का यह प्रेम, आशीर्वाद व मार्गदर्शन देखकर हम सभी तुच्छ स्वयं सेवियों को अपूर्व उत्साह व संतोष प्राप्त होता है, जिससे हम, पूरे जीव जगत के स्वर्णिम युग की पुनर्स्थापना के अपने मिशन में दुगनी रफ़्तार से लग जातें हैं !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !