एक सेकेण्ड भी चैन से सोने नहीं देगा ये लड़का
ये लड्डू गोपाल जिस पर रीझ जाएँ उसका चैन से सोना मुश्किल ही है ! क्योकि उस भक्त के घर में ऐसा बच्चा आ चुका होता है जिसकी नटखट शैतानियाँ सिर्फ घर में नहीं, सिर्फ मोहल्ले तक ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में होती है ! और असली समस्या यह है की इन शैतानियाँ का कोई समय भी फिक्स नहीं है, ये कहीं भी और कभी भी शुरू हो जाती हैं !
इस लड्डू गोपाल की अच्छी खासी लम्बी चौड़ी नटखट बच्चों की टीम है और ये सारे लड्डू गोपाल के सखा, बाल गोपाल के समान ही बहुत छोटे, सुन्दर, प्यारे और शरारती हैं और इनका सबसे फेवरेट काम है घूम घूम कर हर भक्त के घर में नईं नईं, अनोखी शरारतें करना !
लड्डू गोपाल और इनकी टीम की इसी आदत की वजह से पुराणों में इनका एक नाम “व्रज कोलाहलकर:” दिया है जिसका मतलब है पूरे व्रज मंडल को अपनी प्यारी लीलाओं से हर समय गुंजायमान करने वाले !
इनकी टीम के शोर गुल से ही व्रज के निवासी अंदाजा लगा लेते थे की इनकी टीम अभी व्रज में कहाँ घूम रही हैं और व्रजवासी अपने अपने घर के दरवाजे खिड़कियाँ खोल देते थे कि, काश बाल गोपाल हमारे घर में भी अपने चरण रखने की महान कृपा करें !
तो ऐसे परम प्यारे, नटखट बाल गोपाल का कल अर्थात जन्माष्टमी को जन्म हो चुका है और जो जो भी इस बाल गोपाल के भक्त हों, वो वो संभल जाय क्योकि इस बाल गोपाल और इसकी नटखट टीम को हर समय शोर गुल, धूम धडाका बहुत पसंद है और ये लोग कभी भी बिन बुलाये किसी भी भक्त के घर अचानक से धमक पड़ते है और उसके बाद उस भक्त के घर में जो धमाचौकड़ी मचाते है की बन्दर भी फेल (शास्त्रों में कहावत है की, बालक बानर एक स्वाभावा) !
अत: जब घर के आसपास इन अत्यधिक नटखट बाल गोपालों की मंडली मौजूद हो तो भक्त बेचारा कैसे चैन से सोये और कैसे चैन से अपना काम, नौकरी, व्यापार करे !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(आवश्यक सूचना – “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट में प्रकाशित सभी जानकारियों का उद्देश्य, लुप्त होते हुए दुर्लभ ज्ञान के विभिन्न पहलुओं का जनकल्याण हेतु अधिक से अधिक आम जनमानस में प्रचार व प्रसार करना मात्र है ! अतः “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि इस वेबसाइट में प्रकाशित किसी भी यौगिक, आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर तथा अन्य किसी भी प्रकार के उपायों व जानकारियों को किसी भी प्रकार से प्रयोग में लाने से पहले किसी योग्य चिकित्सक, योगाचार्य, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट तथा अन्य सम्बन्धित विषयों के एक्सपर्ट्स से परामर्श अवश्य ले लें क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं)