शरीर में गाँठ खतरनाक भी हो सकती है, जानिये योग से इलाज
शरीर में होने वाली गांठ को हल्के में नही लेना चाहिए क्योंकि लम्बे समय तक अवॉयड करने से कभी भी यह खतरनाक रूप (जैसे- कैंसर, टी बी के शुरूआती लक्षण Cancer, Tuberculosis symptoms) पकड़ सकती है !
शरीर में गाँठ कभी भी, किसी को भी हो सकती है और इसके होने का कोई कारण भी निश्चित नहीं है ! सभी गाँठ खतरनाक हो यह जरूरी नहीं है पर कोई भी गाँठ भविष्य में खतरनाक रूप नहीं ले लेगी, यह भी तय नही है !
किसी भी गाँठ को जड़ से ठीक करने की सबसे बड़ी दवा निश्चित रूप से कोई और नहीं बल्कि प्राणायाम ही है ! प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट से लेकर आधा घंटा तक कपालभाति और 5 मिनट से लेकर 15 मिनट तक अनुलोम विलोम प्राणायाम करने से निश्चित रूप से हर तरह की गांठो में आराम पाया जा सकता है (kapalbhati pranayama and anulom vilom yoga benefits in hindi)!
प्राणायाम के अतिरिक्त कुछ आयुर्वेदिक दवाएं भी हैं जिनसे गांठों (Lump, tumor, tumour, cyst, Lipoma, Fatty Skin Masses, Sebaceous cysts) में काफी लाभ मिलते हुए देखा गया है !
ये दवाएं हैं – वृद्धिवाधिका वटी और मेदोहर वटी (Vridhivadhika Vati, Medohar vati) !
शरीर में कहीं भी किसी भी कोशिका की एबनोर्मल ग्रोथ को समाप्त करने के लिए वृद्धिवाधिका वटी बेहद प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधि है और चर्बी युक्त गांठो में मेदोहर वटी बहुत फायदेमंद है !
अगर गिल्टी बड़ी हो तो इन दोनों दवाओं को साथ साथ, प्रतिदिन 2 – 2 गोली और गिल्टी छोटी हो तो 1 – 1 गोली सुबह – शाम पानी से लेने पर कुछ ही दिनों में लाभ मिलते हुए देखा गया है !
परहेज में ज्यादा तेल घी युक्त, मसालेदार, बाजार के मिलावटी तेल से बना समोसा, चाट, चिप्स, नमकीन आदि नहीं खाना चाहिए ! कोल्ड ड्रिंक्स व फ्रीज का ठंडा पानी भी नहीं पीना चाहिए !
गांठो के बारे में “स्वयं बनें गोपाल” समूह, निकट भविष्य में कुछ अन्य बहुउपयोगी लेखों को भी इस वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा !
(नोट – हर मरीज की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग अलग हो सकतीं हैं इसलिए इस वेबसाइट में दिए हुए किसी भी यौगिक, आयुर्वेदिक व प्राकृतिक उपायों को आजमाने से पहले किसी योग्य योगाचार्य, वैद्य व चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लें)
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !