आश्चर्यजनक तृतीय नेत्र कब खुलता है

9103296900_6ea977cde0_oदोनों आँखों के बीच में जिसे भ्रूमध्य कहते हैं, वहां पर तृतीय नेत्र (third eye) सूक्ष्म रूप में मतलब अदृश्य रूप में स्थित होता है ! इस तृतीय नेत्र को साधना के माध्यम से जगाना पड़ता है !

ये साधना कई प्रकार की होती है और कहने को साधक अपनी रूची के हिसाब से कोई साधना चुनता है पर उसके पीछे दैवीय प्रेरणा होती है ! भक्ति साधना (bhakti sadhana), योग साधना (Yoga Practice), कर्म साधना (karma kriya) आदि सभी साधनों से तृतीय नेत्र जागता है !

साधना में थोड़ा सा आगे बढ़ने पर, जब आदमी आँखे बंद करता है तो उसे भ्रूमध्य में धुंधली सी सफ़ेद रोशनी दिखाई देती है जो बार बार अपना रंग बदलती है या गायब हो जाती है ! कुछ दिन बाद ये रोशनी एक गोलाई का रूप लेकर सूर्य के रूप में बदल जाती है और ये सूर्य भी बार बार अपना रंग बदलता है ! इसी सूर्य को ही हमारे हिन्दू धर्म में तृतीय नेत्र कहा गया है पर ये अभी भी पूरी तरह से जागृत अवस्था में नहीं है !

पर इस अवस्था में भी साधक को स्वप्न में या कभी कभी प्रत्यक्ष रूप से कुछ विचित्र दृश्य दिखाई दे सकते हैं जिनसे घबड़ाना नहीं चाहिए !

जब साधक अपनी साधना के पथ पर और आगे बढ़ता है तो ये सूर्य अचानक से पूरा 360 डिग्री पर घूमता है और इस दौरान एक काला सूर्य (Black sun) दिखाई देता है ! ये काला सूर्य बहुत रहस्यमय होता है और इसके बारे में हमारे धर्म ग्रन्थ ज्यादातर चुप ही रहते हैं ! हिन्दू धर्म में कहा गया है कि ” यत ब्रह्माण्डे तत पिण्डे ” जिसका मतलब यही होता है की इस ब्रह्माण्ड में जो कुछ भी है वो सब कुछ मानव शरीर के अन्दर मौजूद है !

प्राप्त जानकारी के अनुसार काला सूर्य, वास्तव में वास्तविक लाल सूर्य के बहुत तेजी से अपने अक्ष पर घूमने से पैदा होने वाले प्रबल चुम्बकीय आघूर्ण से उत्पन्न आभासी महसूस होने वाला सूर्य है ! ये काला सूर्य ही देवी काल रात्रि (devi kalratri) हैं या हिरण्यगर्भ का कोई और रूप, इसकी जानकारी सिर्फ विशिष्ट शक्ति धारक साधक ही जानते हैं !

काले सूर्य के घूर्णन के बाद शुरू होता है तृतीय नेत्र की असली शक्तियों का महसूस होना और उस शक्ति से ईश्वर को छोड़कर जो भी देखना चाहें, जिसे भी देखना चाहें, आंख बंदकर, संकल्प कर आसानी से देखा जा सकता है और सुना भी जा सकता है !

तृतीय नेत्र जागना वैसे तो साधारण आदमी के लिए बहुत बड़ी सिद्धि है पर जब साधक, भगवान् की बनायीं हुई सबसे बड़ी साधना, (kundalini shakti awakening) कुण्डलिनी जागरण (third eye opening or third eye activation) को सफलता पूर्वक पूर्ण करता है तो उसे जो महान सिद्धि मिलती है उसके आगे तृतीय नेत्र जागरण आदि की सिद्धि कहीं भी नहीं टिकती !

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !