डॉक्टर्स को दूर रखने वाले बेहद आसान घरेलु नुस्खे (भाग – 4)

csdsdsd– आंखों के नीचे झुर्रियां तथा काले धब्बे पड़ जाने पर, ताजी मलाई लगाकर हल्के हल्के मलें।

 

– हिचकी आने पर,  सोंठ को पानी में घिसकर सूंघें। इलायची का सेवन करें।

 

– गला बैठ जाने पर , गरम पानी में नमक डालकर गरारे करें। अजवाइन और शक्कर उबालकर पियें। गरम पानी में आधा ग्राम हींग डालकर गरारे करें।

 

– पेट की बीमारी के कारण रोग होने पर,  रात को तांबे के बर्तन में पानी भरकर सुबह एक गिलास पियें। रात को सोते समय गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पियें। रात को सोते समय हरड़ या गुलकंद का मुरब्बा खायें।

 

– गैस बनने पर, काली मिर्च व गुड़ मिलाकर खायें। ताजे पानी में नमक व नींबू का रस मिलाकर दो तीन बार पियें।

 

– बिवाइयां होने पर, सरसों का तेल मलें। मेंहदी लगायें। नारियल या तिल्ली के तेल में देशी पीला मोम गरम कर मलें।

 

– होंठ फट जाने पर,  दूध में मलाई और नींबू का रस मिलाकर मलें। घी को हल्का सा गरम कर उसमें चुटकी भर नमक मिलाकर मलें।

 

– मुंहासे होने पर, सन्तरे के छिलके को बेसन के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करें। सोने के समय सिरके में चिरौंजी डालकर लगायें। दूध में चिरौंजी को भिगोकर पीस लेने के पश्चात् रात में चेहरे पर लगायें।

 

– जीभ या मुंह में छाले होने पर टमाटर खायें तथा कत्था लगायें।

 

– सांप के काट लेने पर तुलसी के पत्ते का लेप करें तथा खायें।

 

– शरीर का कोई स्थान जल जाने पर आलू पीसकर लगायें।

 

– सफेद दाग होने पर उड़द की दाल को पीसकर लगायें।

 

– बुखार, चोट, सर्दी व घाव हो जाने पर गर्म दूध में पिसी हुई हल्दी मिलाकर लगायें |

 

– ब्लड प्रेशर कम होने पर मौसमी का रस पीना फायदेमंद है।

 

– खून को साफ करने के लिए नींबू , पालक, टमाटर व सेब का रस पीना चाहिए।

 

– औरतों को अगर माहवारी के समय तकलीफ हो तो अनानास का रस पीने से आराम मिलता है।

 

– ब्लड प्रेशर हार्ई होने पर संतरा, अंगूर आदि के रस का सेवन लाभप्रद है।

 

– शरीर का वजन कम करने के लिए तरबूज, नींबू व अनानास का रस लेना चाहिए।

 

– पथरी होने पर ककड़ी व घीया का रस लाभदायक है।

 

– कैंसर रोग में गाजर व अंगूर के रस का सेवन करें।

 

– किडनी के दर्द में ककडी का रस पीना चाहिए।

 

– धनिये के रस का सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज होती है।

 

– शूगर की बीमारी में करेले व पालक का रस लें।

 

– अंगूर, सेब , रसभरी , संतरा व मौसमी का रस पीलिया रोग को दूर करने में सहायक है।

 

– खून बढ़ाने के लिए चुकन्दर एक रामबाण औषधी है। इसके अलावा पालक , टमाटर , संतरा , सेब, अंगूर व मौसमी के रस का सेवन करें।

 

– सिरदर्द होने पर ककड़ी के रस का सेवन फायदेमंद है।

 

(नोट – किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले वैद्यकीय परामर्श लेना उचित होता है)

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !