रावण मरा तो बाद में लेकिन नींद तो माँ सीता के अपमान के बाद से ही उड़ गयी
पूजा पाठ, दान दक्षिणा, बड़े बड़े ताकतवर लोगों से दोस्ती सब कुछ अन्ततः खिलवाड़ साबित होता है अगर कोई अधर्म पर है ! अपने द्वारा किये गए पाप एक दिन आदमी को ऐसा चारों ओर से घेर लेते हैं जैसे मकड़ी के जाल में फस कर छटपटाता कीड़ा !
दुनियां के दूसरे लोगों को कोई पापी आदमी बहुत सुख में लग सकता है पर अन्दर का सच तो सिर्फ उस पापी आदमी को ही पता होता है जिसकी नींद पाप करने के बाद से ही हराम हो चुकी होती है !
रावण मरा तो माँ सीता के अपहरण के बहुत दिन बाद, लेकिन उसकी नीद तो एक अनजाने डर से उसी दिन से गायब हो गयी थी, जिस दिन उसने अपनी राक्षसी बहन का बदला लेने के लिए गुस्से में आकर माँ सीता जैसी पवित्र स्त्री का बल पूर्वक अपहरण किया !
रोज रोज का छोटा बड़ा पाप जमा होते होते आदमी के अन्दर इतनी बेचैनी पैदा कर देते हैं कि उसकी स्थिति धीरे धीरे पागलों जैसी होने लगती है और फिर वो अपनी मानसिक शान्ति के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है !
जिस पैसा कमाने के लिए उसने दुनिया भर के पाप किये उसी कमाई को वो दोनों हाथों से मंदिरों फकीरों को लुटाता फिरता है लेकिन उसे कोई खास फायदा होता है नहीं !
तीनों लोकों में जिसके ताकत का डंका बजता था और जिसके लाखों प्रचंड शक्तिशाली लड़के, नाती, पोते थे वो सब के सब हार गए सिर्फ लंगूरों और बंदरों से क्योंकि उन लंगूरों और बंदरों के साथ खड़े थे साक्षात् धर्म स्वरुप श्री राम चन्द्र !
इतिहास में इससे पहले भी हुआ है की स्वयं भगवान को भी हार का मुंह देखना पड़ा क्योकि उन्हें भक्त के वश में होकर अधर्म की तरफ से लडाई लड़नी पड़ी ! चाहे वो बाणासुर की तरफ से भगवान शंकर हारे या दक्ष प्रजापति की तरफ से भगवान विष्णु हारे !
हालाकि ये भगवान की लीला मात्र ही है कि उन्ही की बनाई दुनिया में उन्हें कौन हरा सकता है लेकिन इन घटनाओं के माध्यम से भगवान् सिर्फ ये जीवन्त उदाहरण प्रस्तुत करते हैं कि अधर्म का मार्ग पकड़ा तो एक दिन महा विनाश होना ही होना है !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(आवश्यक सूचना – “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट में प्रकाशित सभी जानकारियों का उद्देश्य, लुप्त होते हुए दुर्लभ ज्ञान के विभिन्न पहलुओं का जनकल्याण हेतु अधिक से अधिक आम जनमानस में प्रचार व प्रसार करना मात्र है ! अतः “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि इस वेबसाइट में प्रकाशित किसी भी यौगिक, आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर तथा अन्य किसी भी प्रकार के उपायों व जानकारियों को किसी भी प्रकार से प्रयोग में लाने से पहले किसी योग्य चिकित्सक, योगाचार्य, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट तथा अन्य सम्बन्धित विषयों के एक्सपर्ट्स से परामर्श अवश्य ले लें क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं)