गायत्री मन्त्र की सत्य चमत्कारी घटनाये – 34 (पिता जी की तपस्या का प्रतिफल)

cropped-gayatribannerश्री बामन जी तरुड़कार ,बेतूल लिखते हैं कि मेरे पिताजी गायत्री के अनन्य भक्त हैं। उनका अधिकांश समय गायत्री उपासना में जाता है। 24 लक्ष का अनुष्ठान कर चुके हैं और सवा करोड़ की साधना में लगे हुए हैं। पिता जी ग्रहस्थ होते हुए भी महात्मा हैं । दूर-दूर तक लोग उन्हे बड़े आदर की दृष्टि से देखते हैं।

 

गायत्री उपासना से उन्हें स्वंय बहुत लाभ हुए हैं अन्य अनेक व्यक्तियों को भी उनके द्घारा आध्यात्मिक सहायता पहुँचती हैं। मैं उनका पुत्र हूँ । मुझे भी उनकी कृपा और आध्यात्म शक्ति का लाभ अनेक बार मिला है। मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने की कम आशा थी । तैयारी पूरी तरह नहीं हो पाई थी ,जी धड़कता रहता था। फेल होने की आशंका लगी रहती थी ।
पिताजी ने मेरे लिए माता की पूजा की और मैं अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण हो गया । नौकरी मिलने में भारी कठिनाई हो रही थी। कहीं जगह न मिली तो, ‘मेल प्यून’ की छोटी जगह लेनी। माता की ऐसी कृपा हुई कि चार मास बाद ही एक अच्छा बाबू का पद मिल गया। वेतन भी सन्तोषजनक है और और उन्नति की सम्भावना भी काफी है। पिता जी की गायत्री साधना मेरे लिए वरदान सिद्घ हो रही है।

 

पुत्र एवं स्वर्ण घट की प्राप्ति

श्री जोखूराम मिश्र विशारद, जमुनीपुर लिखते हैं कि प्रयाग जिले के छतैना ग्राम निवासी प० देवनारायण जी देव भाषा के असाधारण विद्वान और गायत्री के अनन्य उपासक हैं। तीस वर्ष की आयु तक अध्ययन करने के उपरान्त उन्होंने गृहस्थाश्रम में प्रवेश किया।
पत्नी बड़ी सुशील एवं पति परायण मिली, परन्तु विवाह के बहुत काल बीत जाने पर भी जब कोई सन्तान न हुई तो अपने को बन्ध्यात्व से कलंकित समझ कर दु:खी रहने लगीं। पंडित जी ने उनकी इच्छा को जानकर सवा लक्ष जप का अनुष्ठान किया। कुछ समय पश्चात् उनके एक प्रतिभावन मेधावी पुत्र हुआ जो आज-कल देव-भाषा की सर्वोच्च उपाधि प्राप्त करने की तैयारी कर रहा है।

सौजन्य – शांतिकुंज गायत्री परिवार, हरिद्वार

 

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे एक्स (ट्विटर) पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !