कैसे भी करके आज रात अपनी माँ जगदम्बा लक्ष्मी की नाराजगी जरूर दूर करिए
आज की महा रात्रि अगर आपने केवल एन्जॉय करने में बर्बाद कर दी तो ये आपका दुर्भाग्य ही है ! अरे कुछ ना समझ में आये तो केवल यही काम कर लीजिये जो भगवान् का सबसे पसन्ददीदा काम है की कोई उनके कमजोर दुखी बेटों को थोड़ा सुख दे दे !
कमजोर दुखी बेटे मतलब ऐसे गरीब बीमार लोग जो अपने पूर्व जन्मों के पापों के भोग स्वरुप महान कष्ट झेल रहें हैं ! ऐसे लोगों की सेवा आप करेंगे तो प्रत्यक्ष रूप से आप अपने ही पापों को जलाएंगे और अपने पापों के फल स्वरुप जो कुछ भी शारीरिक मानसिक दुःख या बहुत दुःख आप झेल रहें हैं उसका निश्चित ही नाश होगा क्योंकि नर सेवा ही साक्षात् नारायण सेवा है ! आप यदि किसी गरीब को खाना खिला रहे हैं तो ये निश्चित जान लीजिये की वो खाना सीधे साक्षात् नारायण ही खा रहें हैं !
और आज के महान पर्व पर अपने माता पिता बुजुर्गों के कम से कम आधा घंटा पैर जरूर दबाईये और ऐसा महान आशीर्वाद प्राप्त करिए जो आपकों ना जाने कितनी जानी अनजानी मुसीबतों से बचाएगा !
बिना कोई मन्त्र जपे भी आप आदि माता महा लक्ष्मी की दिव्य कृपा निश्चित प्राप्त कर लेंगे ऊपर लिखे आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर !
बोलिए ममता की साक्षात् मूर्ति माता महा लक्ष्मी की …………. जय ! !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(आवश्यक सूचना – “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट में प्रकाशित सभी जानकारियों का उद्देश्य, लुप्त होते हुए दुर्लभ ज्ञान के विभिन्न पहलुओं का जनकल्याण हेतु अधिक से अधिक आम जनमानस में प्रचार व प्रसार करना मात्र है ! अतः “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि इस वेबसाइट में प्रकाशित किसी भी यौगिक, आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर तथा अन्य किसी भी प्रकार के उपायों व जानकारियों को किसी भी प्रकार से प्रयोग में लाने से पहले किसी योग्य चिकित्सक, योगाचार्य, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट तथा अन्य सम्बन्धित विषयों के एक्सपर्ट्स से परामर्श अवश्य ले लें क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं)