आँखों के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट्स

z11409_1378411232488901_6257632022582977647_nजमाना बहुत बदल चुका है और अब नौकरी या बिजनेस से पैसा कमाने के लिए, स्टडी के लिए या एंटरटेनमेंट के लिए भी रोज घंटो, आँखों से जम कर काम लेना पड़ता है !

चमकदार स्क्रीन (जैसे – कंप्यूटर, टेलीविजन, मोबाइल आदि) को रोज रोज देर तक लगातार देखने से आँखों पर बहुत बुरा असर पड़ता है तथा इसका लॉन्ग टर्म बुरा असर ब्रेन की कार्य क्षमता पर भी पड़ता है !

लोग इन इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को इस्तेमाल करने में घंटों अपनी आँखे गड़ाये रहते हैं जिससे आँखों के साथ बहुत ज्यादती होती है ! इसलिए अक्सर ऐसे कंप्यूटर आदि पर काम करने वालों को सुझाव दिया जाता है की आप हर एक घंटे पर एक ग्लास पानी पीजिये !

इसके कई फायदे है जैसे, पानी पीने के बहाने ही कम से कम आपकी नजर कुछ देर के लिए तो कंप्यूटर की स्क्रीन से तो हटेगी, जिससे आँखों को आराम मिलेगा !

तथा जब आप पानी ज्यादा पियेंगे तो आपको बार बार पेशाब के लिए वाश रूम जाना पड़ेगा जिससे उस समय भी आपकी आँखों को थोड़ी देर के लिए रिलेक्सेशन मिलेगी साथ ही पैदल चलने से थोड़ी सी फिजिकल एक्सरसाइज भी हो जाएगी !

इसके अलावा पानी ज्यादा पीने के स्वास्थ सम्बन्धी अन्य फायदे हैं जैसे, किडनी के माध्यम से शरीर के विषाक्त पदार्थ का अधिक मात्रा में बाहर निकलना जिससे शरीर का अधिक चुस्त दुरुस्त, फुर्तीला और युवा बने रहना !

झुर्रियों का कम पड़ना, पथरी ना बनने देना, कब्ज ना होने देना तथा मोटापा घटना आदि भी फायदे हैं पानी ज्यादा पीने के ! लेकिन खाते समय तथा खाने के एक घंटे बाद तक पानी नहीं पीना चाहिए और ना ही एक बार में एक ग्लास से ज्यादा पानी पीना चाहिए अन्यथा गैस बनेगी ! हमेशा साफ़ पानी ही पीना चाहिए !

आंखों को आराम देने के लिए आंखों की भौहों के पास बिंदु है (acupressure points for eyes), अपनी उंगलीयों से आराम आराम से और धीरे धीरे से उस बिंदु पर दबाव डालकर आंखों को आराम पहुंचायें और आंखों की थकान दूर करें।

कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !