पाकिस्तान की बात का घुमा फिरा कर अप्रत्यक्ष समर्थन करने वालों की आखिर क्या है असलियत
पाकिस्तान जो कि पिछले 60 साल से अनगिनत झूठ रोज बोल रहा है उसी की बात का घुमा फिरा कर अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने वाले लोगों की और उनके दल की असल विचार धारा कैसी है अब इसमें कोई संदेह नही रह गया है !
आज से दो साल पहले तक सर्जिकल स्ट्राइक तो बहुत दूर की बात है, सैनिकों को अपने ऊपर चल रही गोलियों का जवाब गोली से देने के लिए भी पहले दिल्ली की परमिशन चाहिए होती थी जिस वजह से भी भारत के बहुत से युवाओं में सेना में नौकरी करने का उत्साह ही ख़त्म हो गया था कि, सेना में भर्ती होना मतलब सिर्फ पाकिस्तान की गोली खाना !
आखिर दिल्ली की ए सी ऑफिस में बैठ कर ऊँघने वाले नेता कौन होते थे यह तय करने वाले कि जब बॉर्डर पर सामने से गोली चले तब भी हमारे सैनिक शान्तिदूत बनकर आपसी भाईचारा का ही परिचय दें ? इसी वर्षों से चली आ रही कायर मानसिकता का प्रतिकार करते हुए मोदी जी ने सत्ता में आते ही यह उद्घोषणा कर दी थी कि अगर वे तुम पर एक गोली चलायें तो तुम तुरंत ही उन पर दस गोलियां चलाओ और इसके लिए तुम्हे किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है !
जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि पूर्व की सरकारों में कितने बड़े बड़े घोटाले खुल्लम खुल्ला हुए और इन्ही सब भ्रष्टाचारों में से एक भ्रष्टाचार यह भी सुनने को मिल रहा है कि हमारे लाखों के सैन्य परिवार में भी कुछ चन्द भ्रष्ट लोगों की आई एस आई जैसे दुश्मन संगठनों से दोस्ती हो गयी थी जिसकी वजह से भी आतंकवादी आये दिन निर्दोष भारतीय सैनिकों और जनता पर हमले करने में कामयाब हो जा रहे थे !
मोदी जी सत्ता में आने के बाद से ही इन गद्दार लोगों की पहचान और सफाई अभियान में जुट गए जिसकी वजह से भी भारत में आतंकवादी हमलों में काफी कमी आई है !
जो ईमानदारी से काम करेगा वो जनता की नजर में हीरो तो बनेगा ही और किसी ईमानदार को हीरो बनते हुए देख विलेन लोगों को जलन तो होनी ही होनी है ! इसी ईर्ष्या के वशीभूत होकर, सिर्फ मोदी जी को नीचा दिखाने के लिए, महाझूठे पाकिस्तान की बात का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते हुए अपने ही देश की सेना को अंतराष्ट्रीय स्तर पर झूठा साबित करने वाले खुद ही यह बार बार साबित कर रहें हैं कि उनकी और उनके दल की वफादारी किसकी तरफ है !
सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों का टेक्नीकल ज्ञान इतना ज्यादा कम होगा इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि आज के इस सेटेलाइट के युग में इतनी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक को कोई कैसे छुपा सकता है ? भारत के सैनिकों के इस वीरता भरे सर्जिकल स्ट्राइक को कई बड़े देश के शासकों ने देखा है इसलिए कोई भी देश पाकिस्तान के इस अरण्य रुदन पर ध्यान नहीं दे रहा है !
अब समस्या यह भी है कि अगर अभी भारत सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का विडियो सार्वजानिक कर दे तो इस विडियो का आतंकवादी संगठन गलत फायदा उठाते हुए कई अन्य भटके हुए नौजवानों के गुस्से को भड़काने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं तथा यह भी निश्चित नहीं की आज सबूत मांगने वाले कल को मानवाधिकार या अंतर्राष्ट्रीय सीमा कानून उल्लंघन को लेकर चिल्लाना शुरू ना कर दें क्योंकि उन्हें तो बस किसी तरह मोदी जी की बढती लोकप्रियता को धूमिल करना है !
कौन किस कारण से पाकिस्तान का प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष साइड ले रहा है ये वो ही जाने, लेकिन आज से कई महीने पहले ही सुब्रमणियम स्वामीजी ने एक आरोप लगाया था कि भारत के बहुत से धनपशुओं (जिसमे नेता, उद्योगपति, सिनेमा कलाकार, मीडिया, लेखक आदि कोई भी हो सकता है) का काला धन पाकिस्तान की आई एस आई संगठन द्वारा ही मैनेज होता है इसलिए भी भारत में पाकिस्तान के बहुत से हमदर्द मौजूद हैं !
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !