आखिर भारत के 9/18 का बदला अमेरिका के 9/11 से कम क्यों ?
“स्वयं बने गोपाल” समूह से जुड़े कुछ प्रखर समाजशास्त्रियों का पूछना है कि, क्या भारतीय सैनिकों की जान, अमेरिका के नागरिकों से सस्ती है ?
ये समाज शास्त्री कहते हैं कि जब कोई खतरनाक प्राणी क्रोध के उन्मांद में आकर भयंकर जानलेवा उत्पात मचाये, और उसे शान्त करने में हर दवा बार बार फेल हो जाए तो उसके साथ कठोरता से पेश आना अनुचित नहीं होता है ! इसी तरह कई देश के समझदार राष्ट्राध्यक्ष अपने देश में सुख शान्ति बनाये रखने के लिए, आतंकवादी समूहों पर कठोर कार्यवाही कर रहें हैं !
ये समाज शास्त्री आगे कहते हैं कि चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, बोस बाबू जैसे प्रचण्ड वीरों के हम वंशजों को क्या इन आतंकवादियों ने कायर समझ रखा है कि हम सिर्फ इनसे बार बार मार खाने के लिए ही पैदा हुए हैं ?
हमारे पास पिछले कई सालों से बहादुर फ़ौज तो रही है लेकिन बहादुर नेतृत्व तो अभी 2 वर्ष पूर्व ही मिला है जो आते ही हजारों पेंडिंग पड़े कामों को दुरुस्त करने में उलझ कर रह गया लेकिन अब सारे अन्य टॉप प्रेओरीटीज कामों के बराबर ही जरूरी हो गया है, पड़ोस से आ रहे आतंकवाद के कैंसर का प्रभावी इलाज करना !
जब कोई फोड़ा दवाईयों के लम्बे समय तक के प्रयोग के बावजूद भी ठीक होने की बजाय कैंसर में तब्दील हो जाए तो डॉक्टर भी उसकी सर्जरी करने की सलाह देते हैं यही हाल पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी लगता है जिनका अब बातचीत से सुधरना सम्भव नहीं दिखता है !
अतः इन समाज शास्त्रियों का कहना है कि, अब इन कठिन परिस्थितियों में, अमेरिका की ही तरह भारत का भी कठोर राष्ट्र धर्म निभाने का वक्त आ गया है जिसके तहत सिर्फ इन आतंकवादियों को ही नहीं बल्कि इन आतंकवादियों की जड़ें चाहे वे कोई उनके पाकिस्तानी लीडर्स/मिलिट्री अधिकारी हों या भारत में रहने वाला राजनेता/मीडिया ग्रुप/संगठन हों, सबका उसी तरह से सफाया जरूरी है, जैसा एक जमाने में पंजाब में करके आतंकवाद को समाप्त कर दिया गया था !
ये समाज शास्त्री कहते हैं कि, अब तक के अनुभव के आधार पर कई देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने यही जाना कि ये आतंकवादी उन पौधों की तरह होते हैं जो भीषण गर्मी पड़ने पर ऐसे सूख जाते हैं जैसे लगता कि मानों अब उनमे जान ही नहीं बची लेकिन जैसे ही वे थोड़ी सी नमी पाते हैं, फिर से ऐसे हरे भरे होने लगते हैं जैसे लगता ही नहीं कि कभी वे एकदम सूख चुके थे !
इसलिए इनकी मुख्य जड़ अर्थात पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के शासन का भी कुछ परमानेंट जुगाड़ खोजना ही पड़ेगा ! इनकी शक्ति कम करने के लिए पाकिस्तान का विभाजन भी एक तरीका हो सकता है !
इन समाज शास्त्रियों का पूरा जोर इसी बात पर है कि सरकार द्वारा किये जाने वाला प्रयास चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन वो किसी ठोस परिणाम तक जरूर पहुंचना चाहिए अन्यथा उड़ी के नौजवानों का बलिदान उसी तरह व्यर्थ चला जाएगा जैसे पहले के हजारों नौजवानों का भी जा चुका है !
(दिनांक – 20 Sept 2016)
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !