सावधान ! किसी को हर्ट अटैक पड़ रहा हो तो तुरन्त उसके कान दबाईये
अगर आपके सामने कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे ब्लोकेज की वजह से हर्ट अटैक (acupressure points for Heart attack)पड़ने की शुरुआत हो रही हो तो तुरन्त आप उसके कान की लर (कान के नीचे का बिना हड्डी का हिस्सा, जहाँ भारतीय महिलाएं कान में छेद करवाकर बाली पहनती हैं) को दबाना शुरू कर दीजिये, ऐसा करने से उस व्यक्ति को रिलीफ मिलना शुरू हो सकता है, और साथ ही साथ यथा शीघ्र उस व्यक्ति को पास के हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में पहुचाइए |
वास्तव में भारत में हर्ट सम्बन्धी (Heart diseases, cardiac arrest) बिमारियों के बारे में बहुत से लोगो को बहुत ही कम जानकारी होती है इसलिए कम से कम कुछ प्राथमिक जानकारियां होती है जो हर आदमी को पता होनी ही चाहिए |
कान की लर में हर्ट को काफी फायदा पहुचाने वाला एक्यूप्रेशर पॉइंट होता है पर इस पॉइंट को दबाने का फायदा तभी तक मिल सकता है जब तक हर्ट अटैक पड़ा ना हो, बल्कि उसकी शुरुआत हो |
अगर रोज रोज आदमी पूरे शरीर की विधिवत मालिश शुद्ध सरसों के तेल से करे और मालिश करते समय कान के भी इस पॉइंट को दबाये तो ह्रदय रोगों से काफी हद तक बचा जा सकता है |
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(आवश्यक सूचना – “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट में प्रकाशित सभी जानकारियों का उद्देश्य, लुप्त होते हुए दुर्लभ ज्ञान के विभिन्न पहलुओं का जनकल्याण हेतु अधिक से अधिक आम जनमानस में प्रचार व प्रसार करना मात्र है ! अतः “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि इस वेबसाइट में प्रकाशित किसी भी यौगिक, आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर तथा अन्य किसी भी प्रकार के उपायों व जानकारियों को किसी भी प्रकार से प्रयोग में लाने से पहले किसी योग्य चिकित्सक, योगाचार्य, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट तथा अन्य सम्बन्धित विषयों के एक्सपर्ट्स से परामर्श अवश्य ले लें क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं)