गायत्री मन्त्र की सत्य चमत्कारी घटनाये -3 (स्वप्न दोष से छुटकारा)
बीमारियों के लिए तुरंत पाईये टेलीफोनिक सलाह, विश्वप्रसिद्ध “स्वयं बनें गोपाल” समूह के अनुभवी एक्सपर्ट्स द्वारा, इसी लिंक पर क्लिक करके
श्री कैलाश चन्द्र आर्य, खुसरूपर, लिखते हैं कि मुझे स्वप्न दोष की बीमारी थी। कुछ ही दिनों में बीमारी बिना दवा के ठीक हो गई। मैं नित्य सोते वक्त हाथ-पैर धो लेता था। गायत्री मंत्र जपना शुरू करता था। गायत्री मंत्र जपते-जपते निद्रा आ जाती थी।
सिर्फ दस ही दिन में मुझे यह बीमारी ठीक हो गई और अब स्वस्थ हूं। गायत्री माता बुरे कर्म से बचाती है और अच्छे मार्ग पर ले जाती है। गायत्री माता अपने भक्त की सदैव रक्षा करती रहती हैं।
सचमुच जिन-जिन लोगों ने गायत्री मंत्र का जप किया उन लोगों ने लाभ उठाया और उठा रहे हैं। आज से दस महीना पहले हम कलकत्ता चले गये थे। उस समय हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
एक दिन ऐसा आया कि हमारे पिता जी के पास एक शाम खाने तक को पैसा नहीं रहा। उस समय घर पर चार भाई एक बहन तथा माता-पिता थे। हम कलकत्ते में भी गायत्री मंत्र जपते रहते थे। दो महीने के बाद कलकत्ता से घर आये।
उस समय हमारे पिता जी कपड़े का काम करते थे। और कहते हैं एक-एक दिन में चालीस, पचास रु. मुनाफा होता था। हमारी माता जी ने मुझे बताया कि हम लोगों के सामने कैसा समय अभी गुजारा है।
जब मुझे याद आता है दिल घबड़ा उठता है। हमारे पिता जी ने सिर्फ 30 रु से काम करना शुरू किया था। कुछ कर्ज थे, चुका दिया गया तथा अब सुख से हम लोग रहते हैं। इतनी गिरी दशा से इतनी अच्छी आर्थिक दशा बना देने में किसका हाथ है?
यदि यह पूछा जाय तो हम कहेंगे कि उसी जगत् जननी गायत्री माता की कृपा है। मुझे विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अवश्य इस अमृत तुल्य गायत्री मंत्र का पान करने की कोशिश करें। नित्य सूर्योदय के पहले स्नान आदि से निवृत हो कर 108 बाद गायत्री मंत्र जप लिया करें।
जो भी मनुष्य गायत्री मंत्र जप करेगा, बुरे कर्म अपने आप छूट जायेंगे। मन एकाग्रचित होकर अपना काम ठीक करेगा। वह विद्यार्थी जो भी पाठ याद करेगा वह बहुत जल्द याद हो जायेगा और परीक्षा में अच्छे नम्बर लाकर पास करेगा। हर एक विद्यार्थी को चाहिए कि गायत्री माता का नित्य स्मरण करे।
सौजन्य – शांतिकुंज गायत्री परिवार हरिद्वार
कृपया हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कृपया हमारे ऐप (App) को इंस्टाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण से संबन्धित आवश्यक सूचना)- विभिन्न स्रोतों व अनुभवों से प्राप्त यथासम्भव सही व उपयोगी जानकारियों के आधार पर लिखे गए विभिन्न लेखकों/एक्सपर्ट्स के निजी विचार ही “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि पर विभिन्न लेखों/कहानियों/कविताओं/पोस्ट्स/विडियोज़ आदि के तौर पर प्रकाशित हैं, लेकिन “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट, इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, दी गयी किसी भी तरह की जानकारी की सत्यता, प्रमाणिकता व उपयोगिता का किसी भी प्रकार से दावा, पुष्टि व समर्थन नहीं करतें हैं, इसलिए कृपया इन जानकारियों को किसी भी तरह से प्रयोग में लाने से पहले, प्रत्यक्ष रूप से मिलकर, उन सम्बन्धित जानकारियों के दूसरे एक्सपर्ट्स से भी परामर्श अवश्य ले लें, क्योंकि हर मानव की शारीरिक सरंचना व परिस्थितियां अलग - अलग हो सकतीं हैं ! अतः किसी को भी, “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान की इस वेबसाइट/फेसबुक पेज/ट्विटर पेज/यूट्यूब चैनल आदि के द्वारा, और इससे जुड़े हुए किसी भी लेखक/एक्सपर्ट के द्वारा, और किसी भी अन्य माध्यम के द्वारा, प्राप्त हुई किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रयोग में लाने से हुई, किसी भी तरह की हानि व समस्या के लिए “स्वयं बनें गोपाल” संस्थान और इससे जुड़े हुए कोई भी लेखक/एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे ! धन्यवाद !